दुनिया के कई देशों में वैक्सीन के ट्रायल आखिरी दौर में है तो कई देशों ने टीके की तारीख का भी ऐलान कर दिया। वहीं भारत में भी दो वैक्सीन का ट्रायल अपने आखिरी दौर में है। उम्मीद है कि आने वाले साल के तिमाही से धीरे – धीरे वैक्सीन उपलब्ध होने लगेगी। इसी क्रम में रूस, फिनलैंड और ब्राजील की और अपने लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध करानी शुरू कर दी है।

रूस में वैक्सीनेशन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की है कि रूस में सरकार की ओर से अगले सप्ताह से टीकाकरण प्रोग्राम शुरू हो जाएगा। यह व्यापक स्तर पर किया जाएगा। पुतिन ने प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि मेडिकल कर्मचारी, शिक्षक और ज्यादा खतरे वाले समूहों के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। आने वाले दिनों में वैक्सीन की 2 मिलियन डोज विकसित की जाएगी। उन्होंने भरोसा जताया है कि सभी तैयारियां इस हफ्ते पूरी हो जाएंगी। साथ ही वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध होगी। रूस के रक्षामंत्री सर्गेई शोगू ने कहा है कि रूसी सैनिकों को वैक्सीन देना पहले ही शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि रूस के 2 कोरोना वैक्सीन हैं- स्पूतनिक वी और एपीवैक कोरोना। इसके साथ ही तीसरा भी विकसित किया जा रहा है जिसके ट्रायल इसी साल के अंत तक पूरे हो जाएंगे। रूस पहला ऐसा देश है जिसने अगस्त 2020 में सबसे पहले अपने कोरोना वैक्सीन को पंजीकृत कराया था।

फिनलैंड में मुफ्त में मिलेगी वैक्सीन

वहीं फिनलैंड में कोरोना महामारी की वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि फिनलैंड का उद्देश्य है कि पूरी जनसंख्या को लाइसेंस्ड वैक्सीन के जरिए सुरक्षित करें जिस किसी को भी वैक्सीन चाहिए होगा उसे मुफ्त में कोरोना का टीका उपलब्ध कराया जाएगा।

मंत्रालय का कहना है कि देश में पहली वैक्सीन अगले साल की शुरुआत में उपलब्ध होगी। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू हो जानी चाहिए। हालांकि वैक्सीनेशन को लेकर अंतिम निर्णय तब ही लिया जाएगा जब वैक्सीन को स्वीकृति मिलेगी और वह उपलब्ध होगा। मेडिकल कर्मचारी, नर्सिंग होम और अस्पताल के मरीजों और घर के वरिष्ठ लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

बता दें कि वैक्सीन को उपलब्ध कराने में फिनलैंड ने भी भाग लिया था। जिसमें कई विभिन्न उत्पादकों से कोरोना वैक्सीन मिलने की संभावना की गारंटी ली गई थी। वर्तमान में ईयू कमिशन 6 विभिन्न वैक्सीन को लेकर किए गए सप्लाई एग्रीमेंट को लेकर बातचीत कर रहा है। फिनलैंड ने इनमें से पांच में भाग लिया था और छठा एग्रीमेंट स्वीकार करने के लिए तैयार किया जा रहा है।

ब्राजील में जनवरी तक एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन उपलब्ध

बात करें ब्राजील की तो वहां के स्वास्थ्य मंत्री एडुआर्डो पाजुएलो ने कहा है कि ब्राजील को जनवरी तक एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन की 15 मिलियन खुराक प्राप्त हो जाएंगी। उन्होंने कहा है कि जनवरी और फरवरी में एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन की 15 मिलियन खुराक ऑर्डर पर ब्राजील को प्राप्त होंगी। पहले सेमेस्टर में कुल 100 मिलियन खुराक प्राप्त होंगी।

पाजुएलो ने कहा है कि ट्रांसफर प्रोडेक्शन तकनीक के जरिए इस साल के सेकेंड हाफ में फियोक्रूज वैक्सीन की अन्य 160 मिलियन खुराक ब्राजील में बन पाएगी। देश के लोगों को 2 बार वैक्सीनेट करने के लिए कुल 260 मिलियन खुराक पर्याप्त होंगी।

पाक नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन की घोषणा

इस बीच भारत के पड़ोसी पाकिस्तान सरकार ने भी अपने नागरिकों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने की घोषणा की है। साथ ही अप्रैल 2021 में वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जाएगी। संसदीय सचिव नौशीन हामिद ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार ने कोरोना वैक्सीन खरीदने के लिए धनराशि मंजूर कर दी है। हामिद ने ट्वीट कर कहा है कि चीनी वैक्सीन के फेस 3 के क्लीनिकल ट्रायल्स अच्छे हो रहे हैं। इसके शॉट जल्द ही लोगों को उपलब्ध होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here