नई दिल्‍ली। एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी मे 36 पर बिखर कर आठ विकेट की शिकस्त गले लगाने वाली टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरे टेस्‍ट मैच में 8 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया ने चौथे दिन भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्‍य दिया था, जिसे मेहमान टीम ने दूसरे सेशन में हासिल कर लिया। मेलबर्न के मैदान पर यह टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत है।

विराट कोहली की गैर मौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्‍य रहाणे ने पूरे मैच में बेहतर कप्‍तानी की. रणनीति से लेकर बल्‍लेबाजी तक उन्‍होंने कप्‍तान की जिम्‍मेदारी बखूबी निभायी। मेलबर्न में जीत और रहाणे के प्रदर्शन को सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के नियमित कप्‍तान विराट कोहली ने जम कर सराहा।

कोहली ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह शानदार जीत है, पूरी टीम की बेहतर कोशिश। साथी खिलाड़ियों और खासकर रहाणे के लिए इससे ज्‍यादा खुशी नहीं हो सकती, जिन्‍होंने जीत में टीम की शानदार अगुआई की. यहां से आगे बढ़ेंगे।

दिग्‍गज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, इशांत शर्मा और मोहम्‍मद शमी के बिना जीत हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है। टीम ने पहले टेस्‍ट में मिली हार को पीछे छोड़ने और सीरीज बराबर करने के लिए जो लचीलापन दिखाया, यह काफी अच्‍छा है ।

ऑस्‍ट्रेलिया में इस समय क्वारंटीन रोहित शर्मा ने जीत के बाद ट्वीट करके कहा कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया की शानदार जीत. मैच में संतुलन देखना अच्‍छा था।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्‍मण ने कहा कि शानदार वापसी, क्‍या जीत थी. मानसिक ताकत का अच्‍छा प्रदर्शन.टीम के हर एक सदस्‍य को बधाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here