P K Jha: पैसे से पैसा कमाने के तरीके अनेक हैं, लेकिन समझदार निवेशक उन तरीकों व साधनों का चयन करने से पहले अपनी जरूरतों के अनुसार गणित का इस्तेमाल जरूर करते हैं। ऐसे गुणा-गणित में निवेशक 72 का फाॅर्मूला ज्यादा इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह फाॅर्मूला बताता है कि कितने साल में निवेश की कोई राशि किस ब्याज दर पर दोगुनी हो सकती है।
इस फाॅर्मूले के अनुसार, दी हुई ब्याज दर से 72 को भाग देने पर जितना भागफल आता है उतने ही साल में निवेश की कोई रकम दोगुनी हो जाती है।
अगर बैंक में फिक्स डिपाॅजिट पर ब्याज दर 6 फीसदी हो तो इस फार्मूले से आपको अपने धन को दोगुना करने में 12 साल लग जाएंगे। वहीं, मुद्रा स्फीति भी अगर 6 फीसदी की ही दर से बढ़ रही हो तो इसी 72 के फाॅर्मूेले से मुद्रा का क्रय मूल्य 12 साल में शून्य हो जाएगा।
वहीं, अगर आप किसी ऐसे मुच्युअल फंड में निवेश करते हैं जिसमें सालाना रिटर्न 14 फीसदी मिल रहा है तो आपकी रकम महज 5.14 साल में दोगुनी हो जाएगी।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के सीनियर डायरेक्टर जयंत रंगनाथन कहते हैं कि 72 का फाॅर्मूला अत्यंत मौलिक बात बताता है, लिहाजा इसका उपयोग निवेशक, फंड हाउस या फंड मैनेजर सभी करते हैं।

इसी प्रकार फाॅर्मूला 114 बताता है कि कितने साल पर कोई रकम दी हुई ब्याज दर पर तिगुनी हो जाएगी।
इस फाॅर्मूले के अनुसार, दी हुई ब्याज दर से 114 को भाग देने पर जितना भागफल आता है उतने ही साल में निवेश की कोई रकम तिगुनी हो जाती है।
एक फाॅर्मूला और है जो बताता है कि कोई भी रकम दी गई ब्याज दर पर चैगुनी कब हो जाएगी। यह फाॅर्मूला है 144 का। इसमें दी गई ब्याज दर से 144 को विभाजित करने पर जितना प्रतिफल आता है उतने ही साल में कोई निवेश की रकम चैगुनी हो जाती है।
आईआईएफएल के ही वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि अपनी बचत की राशि को दोगुना करना किसी निवेशक का पहला लक्ष्य होता है। लिहाजा, वह 72 का फाॅर्मूला पहले अपनाता है उसके बाद किसी दूसरे फाॅर्मूेले पर विचार करता है। उन्होंने कहा कि यह निवेशकों बताता है कि निवेश के किस इन्स्ट्रुमेंट में उन्हें ज्यादा रिटर्न मिलने की गुंजाइश है।

वहीं, निवेश का 15×15×15 फाॅर्मूला निवेशकों का यह बताता है कि कितने साल में उनकी किस्मत बदल सकती है और वे करोड़पति बन सकते हैं। अगर कोई निवेशक सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के जरिये म्युचुअल फंड में निवेश करता है और उसमें उसे औसतन 15 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है तो 15 साल तक मासिक 15,000 जमा करने पर वह करोड़पति बन सकता है।
दूसरे शब्दों में 15×15×15 फाॅर्मूला बताता है कि 15 फीसदी के औसत रिटर्न देने वाले फंड में हर महीने 15000 रुपये निवेश करने से 15 साल में उसकी मैच्योरिटी वैल्यू एक करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी।
कोई निवेशक जब 15000 रुपये हर महीने निवेश करता है तो 15 साल में वह 27 लाख रुपये निवेश करता है जबकि रिटर्न एक करोड़ से अधिक मिलता है। इस प्रकार, 27 लाख रुपये निवेश करने पर उससे 73 लाख रुपये की कमाई हो जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here