आउटसोर्सिंग पर रखे गए कर्मचारियों की सेवाएं बंद होने से भाजपा सभासद हुए नाराज़

वाराणसी। रामनगर थाना अंतर्गत आउटसोर्सिंग ठेकेदार का पंजीकरण नवीनीकरण न हो पाने के कारण आउट सोर्सिंग पर रखे गए लगभग 80 सफाईकर्मियों और 20 ट्यूबवेल ऑपरेटरों की सेवाएं गुरुवार से समाप्त हो गई। इसके चलते नगर की सफाई और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था चरमराने के आसार बन गए है।

कूड़ा गाड़ी पर बैठ गए पार्षद

इसे लेकर भाजपा सभासद संतोष शर्मा ने गुरुवार की दोपहर कूड़ा गाड़ी पर बैठकर पालिका कार्यालय के समक्ष धरना दिया। सभासद संतोष शर्मा का कहना है कि आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को हटाने पर पूरे नगर को तमाम प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ेगा। पहले दिन ही सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।

बुझ सकते हैं सैकड़ों घरों के चूल्हे

इस संबंध में पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को संबोधित पत्रक वरिष्ठ लिपिक अजय कुमार को सौंपा गया है। उनकी मांग है कि या तो पुराने ठेकेदार के लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाय या तत्काल आउटसोर्सिंग ठेकेदार को ठेका दिया जाय। क्योंकि एक साथ सौ घरों के समक्ष भोजन की समस्या भी उत्पन्न हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here