विशेष संवाददाता

रविवार का दिन, सुबह 11.40 मिनट। वाराणसी में कोरोना योद्धाआें के सम्मान में बाबतपुर एयरपोर्ट (babatpur airport )से सेना के दो भारी भरकम हेलीकाप्टरों ने नीले आकाश में गर्जना के साथ उड़ान भरी। ये दोनो जिला अस्पताल और ईएसआई,बीएचयू और ट्रामा सेंटर के उपर से चिकित्सकों पर फूल बरसाते निकल गए।

खुद का इस तरह से इस्तकबाल होता देख कोराना योद्धाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आंखें भर आयीं और मुंह से एक ही बात निकली, इस सम्मान ने जीवन को नया आधार दिया। उम्मीदों को पंख लगे और इस महामारी से लड़ने का जज्बा मिला।

वाराणसी में आभार जताते डॉक्टर और फूल बरसाता हेलीकाप्टर

हेलीकॉप्टरो ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, राज्य कर्मचारी बीमा निगम अस्पताल (ईएसआई), सर सुंदरलाल अस्पताल बीएचयू एवं स्पेशलिटी अस्पताल बीएचयू के ऊपर से दो राउंड कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा की ।

जिला अस्पताल और ईएसआई में जहां मेडिकल स्टॉफ कंपाउंड के बाहर आकरअपने इस सम्मान के साक्षी बने वहीं कुछ स्टॉफ ने छत से वायुसेना के जवानों का हाथ हिलाकर आभार जताया।

चिकित्सकों ने कहा कि वास्तव में डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का इससे पहले कभी सम्मान नहीं हुआ। जैसे ही हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट की आवाज अस्पताल परिसर में मौजूद एवं आसपास रहने वाले लोगों के कानों तक पहुंची, आंखें आसमान की ओर टिक गयीं और जैसे ही फूल उन पर गिरे, उनके हाथ जुड़ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here