नगर प्रतिनिधि

कोरोना महामारी के कारण पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी ज़िंदगी को वापस पुराने ढर्रे पर लाने के लिए हर तरह की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में सूबे के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी एवं स्टांप एवं पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल संयुक्त रूप से गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की।

इस बैठक में मंत्री नीलकंठ तिवारी ने जिलाधिकारी से कहा कि लॉकडाउन के अंतर्गत भविष्य में और ढील दी जाएगी और काशी की मंदिरों में लोग अपने आराध्य के दर्शन के लिए जाएंगे।

ऐसी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए लोग दर्शन लाभ प्राप्त कर सकें, इसके लिए प्रमुख मंदिरों के महंतों के साथ भी बैठक कर विचार विमर्श कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि किसानों को उनके उत्पादों का सही मूल्य प्राप्त हो सके, इसके लिए व्यवस्था व्यवस्था चार-पांच दिनों में शुरू हो जाएगी । तब किसान सीधे मंडी में अपना सामान बेच सकेगा। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए यह भी व्यवस्था की गयी है कि वे ई-रिक्शा या ऑटो रिक्शा के साथ टाइअप कर सब्जियों को अपने आसपास के चार-छः मोहल्लों में घूमकर बेच सके। इससे जहां किसानों को उत्पाद का सही मूल्य मिल सकेगा, वही ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा वाला भी लाभान्वित होगा।

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किसानों के उत्पादों विशेषकर सब्जियों की बिक्री में बिचौलियों का हस्तक्षेप समाप्त कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए, ताकि किसान अपनी सब्जियों को आवश्यकतानुसार अपने आसपास के क्षेत्र में स्वयं बिक्री कर सके। इससे उसे निश्चित रूप से उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा और बिचौलियों का प्रभाव समाप्त होगा।

उन्होंने कहां कि किसान से सब्जी सट्टी में 80 पैसे प्रति किलो नेनुआ खरीद कर उसे 5 रुपये प्रति किलो बाजार में बेचा जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि किसान को उसके अपने उत्पाद का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने गर्मी में पेयजल की समस्या न होने पाए इसके लिए जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को शत-प्रतिशत ओवरहेड टैंको से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया।

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सीवर, पेयजल एवं सफाई व्यवस्था की समस्या के त्वरित समाधान हेतु विधायकों, पार्षदों एवं अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए जाने का नगर आयुक्त को निर्देश दिया, जिससे समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके। उन्होंने मानसून आने से पूर्व नालों की सफाई पर विशेष जोर देते हुए शहर की सड़कों पर पानी ना लगने पाए, इसके लिए ठोस रणनीति बनाए जाने का भी निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने शहर में जल निकासी की चोक पाइपलाइनो की सफाई एवं क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को 10 जून तक हर हालत में ठीक कराए जाने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा गरीबों को 3 माह तक उचित मूल्य की दुकानों से मुफ्त में राशन देने कहा गया है, किंतु इस संबंध में कोटेदारों की शिकायतें मिल रही हैं। लोगों को मुफ्त राशन उनके राशन कार्ड एवं यूनिट के अनुसार नियमानुसार मिल सके व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। विधायक कैंटोंमेंट सौरभ श्रीवास्तव ने जलकल विभाग की लापरवाही बताते हुए कहा कि सूचना दिए जाने के बावजूद समस्याओं के समाधान में जलकल विभाग के अधिकारी बिना वजह विलंब करते हैं।

उन्होंने कहा कि 15 जून तक मानसून के आने की संभावना है। ऐसी स्थिति में शहर में कहीं भी सड़क पर पानी नहीं रुकनी चाहिए। नालों की सफाई युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर नगर निगम सुनिश्चित कराएं।

नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए नगर आयुक्त गौरांग राठी को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही डॉ नीलकंठ तिवारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर वर्षा से पूर्व विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि उचित मूल्य की दुकानों पर घटतौली के साथ-साथ अन्य शिकायतें मिल रही हैं। इसके लिए उचित मूल्य की दुकानों की नियमित जांच करायी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here