वाराणसी। काशी के सांसद व देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के हाथों शुभारंभ होने वाली भारत की तीसरी कारपोरेट ट्रेन काशी- महाकाल एक्सप्रेस का ट्रायल रन शुक्रवार 14 फरवरी की शाम कैंट रेलवे स्टेशन से होगा। कैंट के प्लेटफार्म नंबर 7 से ट्रेन रवाना होकर ट्रायल वाराणसी-लखनऊ रूट पर होगा।
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटीसी अश्विनी श्रीवास्तव के अनुसार, ‘तृतीय श्रेणी वातनुकूलित कोच की यह ट्रेन वाराणसी से इंदौर 19 घण्टे में पहुंचाएगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन में किराये को लेकर देर रात सर्कुलर आ सकता है।
उधर, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर ट्रेन के समय और रूट का पोस्टर जारी किया। महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व 20 फरवरी से इस ट्रेन में यात्री सफर कर सकेंगे। काशी महाकाल एक्सप्रेस तीन ज्योतिर्लिगों से होकर गुजरेगी। शिवरात्रि पर उज्जैन में यात्री महाकाल का दर्शन करेंगे । इससे तीर्थयात्रियों को भी लाभ मिलेगा। ट्रेन वाराणसी में काशी विश्वनाथ, उज्जैन में महाकालेश्वर और इंदौर के पास ओमकारेश्वर तक पहुंचने में मदद करेगी।
तीन दिन का एक पैकेज भी आईआरसीटीसी ने बनाया है, जिसमें खाने पीने, बस यात्रा आदि शामिल है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। दी दिन लखनऊ और एक दिन प्रयागराज होकर जाएगी। वाराणसी कैण्ट से यह ट्रेन अपराह्न पौने तीन बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वान्ह नौ बज कर 40 मिनट पर इन्दौर पहुचेगी। वापसी मे ट्रेन पर्वान्ह दस बज कर 55 मिनट पर इन्दौर से रवाना होकर अगले दिन सुबह छह बजे वाराणसी पहुंचेगी।