पीएमओ कार्यालय ने ठंड से बचाव के लिए भेजी थी

वाराणसी । मंदिर परिसर में संगमरमर पर नंगे पांव खड़े होकर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की परेशानी का पीएम ने संज्ञान लिया। उनके लिए जूट से बनी जो पादुकाएं मंदिर प्रशासन को भेजी गई थीं रविवार को उनका वितरण किया गया।

मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने लगभग 100 जोड़ी जूट निर्मित इन पादुकाओं को बांटा गया। दोनों अधिकारियों ने बताया कि लकड़ी की खडाऊ पहन कर ड्यूटी करना सभी के बस की बात नहीं है। इस परेशानी को देखते हुए पीएम ने कर्मचारियों के लिए इन्हें भेजा है। मंडलायुक्त ने बताया कि मंदिर परिसर में लेदर या रबर से निर्मित जूता चप्पल प्रतिबंधित है ऐसे में भीषण ठंड में 8 घंटे ड्यूटी करने में सुरक्षा कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पीएमओ द्वारा भेजी गयी जूट की पादुका पुलिस, सीआरपीएफ, पुजारी, सेवादार, सफाईकर्मी में वितरित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here