अनिता चौधरी
राजनीतिक संपादक

देश के गृहमंत्री अमित शाह की मंगलवार 21 जनवरी को विशाल रैली है । यह रैली लखनऊ के रामकथा पार्क में होनी है । तैयारियां जबरदस्त हैं । लोगो का जन सैलाब उमड़ने की संभावना है । गृह मंत्री अमित शाह इस जनसभा के जरिये एक बार फिर जनता को नागरिकता संशोधन कानून के मूल यथार्थ की बात करेंगे । इस रैली की अभूतपूर्व सफलता के लिए संगठन के महामंत्री सुनील बंसल सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं ।

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में हो रही इस जनसभा के जरिये गृहमंत्री अमित शाह लोगो को सम्बोधित कर उत्तर प्रदेश के जन-जन को रैली के माध्यम से विरोधी दलों के झूठ और षड़यंत्र को बेनकाब करने का एक बार फिर प्रयास करेंगे ।

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में ये रैली मंगलवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने की संभावना है । रैली लखनऊ के बंगलाबाजार स्थित रामकथा पार्क में आयोजित हो रही है इस रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई है। रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के सैंकडों कार्यकर्ता जन सम्पर्क अभियान में लगे हुए है। प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल खुद सभी ।व्यवस्थाओं की मानीटरिंग कर रहे है।

बैठक में अवध क्षेत्र के प्रभारी जेपीएस राठौर, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, प्रदेश सरकार के मंत्री आशुतोष टण्डन, राज्यमंत्री स्वाती सिंह, राज्यमंत्री श्री मोहसिन रजा सहित सभी वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी रैली की व्यवस्था से जुडे सभी चीजों पर पैनी नज़र बनाये हुए है ताकि ये रैली एक सफल आयोजन रहे और CAA के बवाल को खत्म करने में रामबाण बने ।

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में प्रदेश में होने वाली यह तीसरी रैली है। जिसमें अमित शाह सीधे जनता से संवाद कर रहे हैं । रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य , उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा जी का सम्बोधन भी होगा ।

गौरतलब है कि काशी क्षेत्र की रैली वाराणसी में कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 18 जनवरी को सम्बोधित की थी।

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 19 जनवरी को सम्बोधित किया था । 22 जनवरी को मेरठ में रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा नागरिकता संसोधन कानून को लेकर जनता के सामने जाएंगे ।वहीं कानपुर में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे । 23 जनवरी को CAA को लेकर ब्रज क्षेत्र की रैली आगरा में सम्पन्न होगी। जिसमें भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे । 23 तारीख की ब्रज क्षेत्र की इस रैली में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here