नई दिल्ली (इंडिया टुडे से साभार)| बीसीसीआई के सदस्यों के बीच खेले गए फ्रेंडली मैच में जय शाह इलेवन की टीम ने सौरभ गांगुली इलेवन की टीम को 28 रनों से हरा दिया। 12 ओवर के इस मुकाबले में शाह इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 128 रनों का विशाल टोटल खड़ा किया। जवाब में सौरभ गांगुली की टीम 4 विकेट खोकर 100 रन ही बना सकी। गांगुली हालांकि इस मैच में फॉर्म में दिखाई दिए और उन्होंने 32 गेंदों में 53 रनों की आतिशी पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
विश्व के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम की व्यवस्था को चेक करने के लिए यह मैच खेला गया। जय शाह की टीम की तरफ से पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 रन बनाए, जबकि जयदेव शाह ने 38 रनों की बेशकीमती पारी खेली। हालांकि, टीम के कप्तान जय शाह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और 6 गेंदों में सिर्फ 2 रन ही बना सके। जय का विकेट सौरभ गांगुली ने अपने नाम किया। गेंदबाजी में जय शाह ने अपने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट झटके।
24 दिसंबर (गुरुवार) को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की आम सभा की 89वीं सालाना बैठक होनी है, जिसमें दो नई आईपीएल टीमों को शामिल करने से लेकर, कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है। इस मीटिंग में बीसीसीआई के वाइस प्रसिडेंट के तौर पर राजीव शुक्ला के नाम का ऐलान भी किया जाएगा, जबकि ब्रजेश पटेल को आईपीएल का चैयरमैन बनाया जा सकता है।