इजरायल के पूर्व अंतरिक्ष सुरक्षा प्रोग्राम के प्रमुख हैम इशेद ने कुछ ऐसे दावे किये हैं जिन पर भरोसा कर पाना काफी मुश्किल है। इशेद के मुताबिक एलियंस सच में मौजूद हैं, वे धरती पर छिपे हैं और मंगल ग्रह पर उनका एक अड्डा भी है। इस दावे के मुताबिक एलियंस का अमेरिका तथा इजरायल के साथ संपर्क भी है। इतना ही नहीं राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप इस बात को अच्‍छी तरह से जानते हैं। इशेद का कहना है कि ये सब इसलिए छुपाकर रखा गया है क्योंकि मानव प्रजाति अभी इस सच को कबूल करने के लिए तैयार नहीं है।

30 सालों तक इजरायल के स्‍पेस सिक्‍यॉरिटी प्रोग्राम को संभालने वाले हैम इशेद ने इजरायली अखबार येदिओत अहरोनोत से बातचीत में दावा किया कि एक ‘गैलेक्टिक फेडरेशन’ बनाया गया है जो अमेरिका के साथ गुप्‍त समझौते के तहत मंगल ग्रह पर जमीन के अंदर एक अड्डा चला रहा है। ट्रंप इन एलियंस के बारे में खुलासा करने ही वाले थे लेकिन उनपर दबाव बनाकर एलियंस ने उन्हें रोक दिया था। उन्‍होंने कहा कि पृथ्‍वी की यात्रा करने वाले एलियन्‍स और अमेरिका सरकार के बीच एक ‘समझौता’ हुआ है। इन एलियंस के साथ कुछ संपर्क डोनाल्‍ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान हुए हैं।

इजरायली विशेषज्ञ ने दावा किया कि ये एलियंस अमेरिकी एजेंटों के साथ मिलकर ‘ब्रह्मांड के ताने-बाने’ को समझना चाहते हैं। इशेद ने कहा, ‘एलियन्‍स से कहा गया है कि वे अपनी उपस्थिति के बारे में घोषणा नहीं करें क्‍योंकि मानवता अभी इसके लिए तैयार नहीं है। उनके मुताबिक ट्रंप एकबार तो एलियन्‍स की मौजूदगी के बारे में ऐलान करने ही वाले थे लेकिन गैलेक्टिक फेडरेशन के एलियन्‍स ने उन्‍हें पहले इंतजार करने के लिए कहा ताकि लोग शांत हो सकें।

उन्होंने बताया कि ये फेडरेशन फिलहाल लोगों में बहुत ज्‍यादा उन्‍माद नहीं शुरू नहीं करना चाहती। एलियन्‍स चाहते हैं कि हम पहले मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ और समझदार बनें।’ इशेद ने कहा कि उस स्थिति के आने तक एलियन्‍स ने अपनी गतिविधियों को गुप्‍त रखने के लिए समझौता किया है। इजरायली व‍िशेषज्ञ ने कहा, ‘अमेरिका सरकार और एलियन्‍स के बीच समझौता हुआ है। एलियन्‍स ने यहां पर परीक्षण करने के लिए हमारे साथ एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किया है। वे भी पूरे ब्रह्मांड के ताने-बाने पर शोध कर रहे हैं और उसे समझने का प्रयास कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि हम इस काम में उनकी मदद करें।’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘मंगल ग्रह की गहराइयों में एलियन्‍स का एक अड्डा है। वहां पर एलियन्‍स के प्रतिनिधि और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री मौजूद हैं।’ पूर्व इजरायली सुरक्षा चीफ ने दावा किया कि वह आगे जरूर आए हैं लेकिन उन्‍हें इस बात की आशा नहीं है कि उनके खुलासे को सत्‍य के रूप में स्‍वीकार किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि अगर इस खुलासे को उन्‍होंने 5 साल पहले किया होता तो उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करा द‍िया गया होता।

इशेद ने कहा कि जहां-जहां पर वह इस जानकारी को लेकर गए वहां-वहां पर यह कहा गया कि यह व्‍यक्ति पागल हो गया है। उन्‍होंने कहा, ‘मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। मुझे मेरी डिग्री और अवार्ड मिले हैं। मैं दुनियाभर के विश्‍वविद्यालयों में सम्‍मानित किया गया हूं जहां पर भी ट्रेंड बदल रहे हैं।’ इजरायली विशेषज्ञ ने अपनी एक किताब भी लिखी है जिसमें उन्‍होंने दावा किया है कि किस तरह से एलियन्‍स ने पृथ्‍वी पर परमाणु त्रासदी को रोकने में मदद की है।

गौरतलब है कि इशेद जब वर्ष 2011 में रिटायर हुए थे तब इजरायली मीडिया ने उन्‍हें ‘इजरायल के सैटलाइट कार्यक्रम का जनक’ करार दिया था। उन्‍होंने अपनी किताब में UFO को लेकर कई सिद्धांतों के बारे में जिक्र किया है। इशेद ने एक शोधकर्ता के हवाले से कहा कि अंतरिक्ष में केवल इंसान ही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here