विशेष संवाददाता

अधिकतर एग्जिट पोल कह रहे हैं कि केजरीवाल की पार्टी प्रचंड जीत के साथ सत्ता में लौटेगी। लेकिन, इसी बीच एक ऐसा एग्जिट पोल भी आया है जिसमें भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है। चिंतामणि-5 डॉट्स के एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में भाजपा आगे जा सकती है और आम आदमी पार्टी उससे पीछे हो सकती है। इस एग्जिट पोल में भाजपा को 27-39 सीटें दी गई हैं, वहीं AAP को 31-43 सीटें मिलने की सम्भावना जताई गई है।

इस एक्जिट पोल का दावा इस आधार पर है कि अपराह्न तीन बजे के बाद जो बंपर मतदान हुआ है, वह भाजपा के पक्ष में था।

ये आँकड़े ‘एलेक्शंस डॉट इन’ पर प्रकाशित हुए। जहाँ तक कांग्रेस की बात है, बाकी एग्जिट पोल्स की तरह इसमें भी उसका पत्ता गोल होता हुआ नज़र आ रहा है और पार्टी का खाता खोलना भी मुश्किल लग रहा है। उसे 0-2 सीटें दी गई है। रिसर्च की मानें तो अंतिम 2 घंटों में वोटिंग प्रतिशत में जो बड़ी बढ़ोतरी हुई है, उससे भाजपा को भारी फायदा होने जा रहा है। ग्राउंड रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को मिलने वाले वोटों में कमी आएगी।
3 बजे के बाद हुए वोटिंग के डेटा पोलिंग को 2 भाग में बाँटा गया है।

फेज-1 में दोपहर 3 बजे तक के आँकड़े हैं, जिनके अनुसार केजरीवाल की पार्टी 15-20% ज्यादा वोटों के साथ भाजपा से आगे होगी। अधिकतर एग्जिट पोल्स में इसके बाद का हिस्सा छोड़ दिया गया। इस एग्जिट पोल के आँकड़ों पर नज़र डालें तो दूसरे फेज में भाजपा ने AAP पर 30-40% वोटों की लीड बना ली।

दूसरी ओर रिपब्लिक भारत टीवी चैनल का दावा है कि शाम को जो बम्पर वोटिंग हुई है वो मुस्लिम बाहुल्य इलाकों मे आम आदमी पार्टी के पक्ष मे हुई है और केजरीवाल प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं ।

बहरहाल चिन्तामणि का एग्जिट पोल कसौटी पर खरा उतरता है या रिपब्लिक सहित अधिकांश एग्जिट पोल्स के दावे जो, आम आदमी पार्टी को बहुमत दिला रहे हैं, सही साबित होते हैं, इसका फैसला तो चंद घंटो बाद होना है। लेकिन इसमे संदेह नहीं कि दोपहर बाद हुई पोलिंग को लेकर आप और भाजपा दोनो ही दिग्भ्रमित हैं। आम आदमी पार्टी ने इसी कारण से तो कहीं ईवीएम में छेडछाड की आशंका नहीं जतायी है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here