मॉस्को (एजेंसी)। आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन ने कहा है कि हाल ही में ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अनुमान से अधिक तेजी से फैलता है। ब्रिटेन में दिसंबर के मध्य में नए कोरोना वायरस स्ट्रेन की खोज की घोषणा की गई जो अन्य सार्स-कोविड-2 वेरिएंट की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है। इस खबर के बाद, कई देशों ने ब्रिटेन से आवागमन बंद कर दिया। आयरलैंड ने ब्रिटेन से छह जनवरी तक प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

मार्टिन ने सरकारी वेबसाइट पर प्रकाशित एक विज्ञप्ति में कहा, “इस नए संस्करण के संबंध में अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान चल रहे हैं, यह पहले से ही स्पष्ट है कि हम बीमारी के एक ऐसे स्ट्रेन से निपट रहे हैं जो बहुत अधिक तेजी से फैलता है। वास्तव में, यह एक ऐसी दर से फैल रहा है जो अब तक उपलब्ध सभी रोगों के प्रसार दर से तेज है।”

उन्होंने कहा कि नया स्ट्रेन देश की स्वास्थ्य प्रणाली के लिए अधिक जोखिम पैदा करता है और कोविड-19 की मृत्यु दर को बढ़ा सकता है। आयरलैंड में पिछले सात दिन में 8,000 से अधिक कोरोना मामलों की पुष्टि की गई है, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 60 प्रतिशत से अधिक है। कुल मिलाकर, देश में अब तक 90,000 से अधिक कोविड-19 मामले और 2,200 से अधिक मौतें दर्ज की गई है।

विश्व में सवा आठ करोड़ से लोग कोरोना से संक्रमित

विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच इस महामारी से अब तक 8.26 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 18 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 8,26,63,945 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 18 लाख चार हजार 138 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका पर सबसे ज्यादा असर, भारत दूसरे नंबर पर

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 97 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि 3,42,312 लोगों की मौत हुई है। संक्रमणों के मामलों में दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ दो लाख 66 हजार से अधिक हो गई है, जबकि 98.60 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 2.57 लाख रह गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,738 हो गई है।

रूस में 31 लाख से अधिक संक्रमित, स्पेन में 50 हजार से ज्यादा की मौत

ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 76.19 लाख से ज्यादा हो गई है, जबकि इस महामारी से 1,93,875 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 31 लाख से ज्यादा हो गई है, जबकि 55,692 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में करीब 26.57 लाख लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 64,508 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में 24.40 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 72,657 लोगों की मौत हुई है। इटली में अब तक 20.83 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 73,604 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 19.10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 50,689 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में करीब 17.19 लाख लोग आ चुके हैं तथा 33,230 लोगों की मौत हुई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here