प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए सभी राज्य विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 10 प्रकोष्ठ गठित करने के निर्देश दिए हैं। इन प्रकोष्ठों के लिए अलग-अलग कार्य निर्धारित किए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस. गर्ग की तरफ से जारी शासनादेश में उद्योग-अकादमिक एकीकरण एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ, आनलाइन शिक्षा एवं एलएमएस प्रकोष्ठ, शिक्षक-प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ, संस्थागत विकास योजना प्रकोष्ठ, एक्टिविटी क्लब, भारतीय भाषा-संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ, अंतरराष्ट्रीय छात्र सहायता प्रकोष्ठ, दिव्यांग सहायता एवं वंचित समूह सहायता योजना प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ तथा मेंटरिंग एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रकोष्ठ का गठन करने को कहा गया है। प्रकोष्ठों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की वेबसाइट पर नियमित रूप से प्रदर्शित करना होगा। उद्योग-अकादमिक एकीकरण एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ को माध्यमिक, पॉलीटेक्निक व आईटीआई के साथ उच्च शिक्षा का समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। व्यावसायिक एवं कौशल शिक्षा के क्षेत्रों की पहचान करने तथा व्यावसायिक एवं कौशल शिक्षा में इंटर्नशिप के लिए एमओयू भी करना होगा। इसी तरह शिक्षक-प्रशिक्षण प्रकोष्ठ को शिक्षकों के प्रशिक्षण का वार्षिक कैलेंडर तैयार करना होगा।