टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज खेली जा रही है, सीरीज का आखिरी मैच 2 दिसंबर को खेला जाना है। पहले दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। पहले दोनों मैचों में टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी खराब रही और टीम की हार का कारण भी बनी। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ का मानना है कि टीम इंडिया को टॉप ऑर्डर में वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे बल्लेबाजों की कमी खल रही है, जो मौका पड़ने पर गेंदबाजी भी कर लेते थे।
मौजूदा समय में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में ऐसा कोई भी नहीं है, जो कामचलाऊ गेंदबाजी भी कर सके और टीम इंडिया को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। बद्रीनाथ ने स्टॉर स्पोर्ट्स तमिल पर कहा, ‘टॉप के पांच या छह बल्लेबाजों में से कोई भी अब गेंदबाजी नहीं कर रहा है। अगर आप पहले की भारतीय टीम को याद करें तो वहां सहवाग और सचिन गेंदबाजी करते थे। यहां तक की गांगुली भी गेंदबाजी में हाथ आजमा लेते थे।’ वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद कहा कि टीम को अपनी खराब गेंदबाजी के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है।
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा, ‘अगर हम भारत की गेंदबाजी देखे तो यह साफ है कि हम नई गेंद से विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं। विकेट लिए कितना समय बीत गया है? लगातार पिछले वनडे इंटरनैशनल मैचों में भारत के सलामी बल्लेबाजों ने 100 रनों की साझेदारी की है। अगर आप नई गेंद के साथ विकेट नहीं लेते हैं, और शुरुआती 20 ओवरों में एक विकेट भी नहीं गिरता है तो फिर आप किसे गेंदबाजी कर रहे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।’