नई दिल्ली (एजेंसी) । भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंध कितने प्रगाढ़ हैं, इसकी झलक उस वक्त देखने को मिली जब भारतीय जंगी जहाज ने अरब सागर में अमेरिकी नौसेना के टैंकर से ईंधन लिया। दरअसल, रक्षा करार के प्रावधान के तहत सोमवार को नेवी के एक भारतीय जंगी जहाज ने उत्तरी अरब सागर में अमेरिकी नौसेना के टैंकर यूएसएनए यूकोन से ईंधन भरा।
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘उत्तरी अरब सागर में मिशन पर तैनात आईएनएस तलवार ने लेमोआ के तहत अमेरिकी नौसेना बेड़े के टैंकर यूएसएनए यूकोन से ईंधन लिया।’ 2016 में भारत और अमेरिका ने साजो-सामान विनिमय सहमति ज्ञापन (लेमोआ) पर हस्ताक्षर किया था, जिसके तहत दोनों सेनाएं एक दूसरे को मरम्मत और अन्य सेवा संबंधी जरूरतों के लिए एक दूसरे के अड्डे का उपयेाग करेंगे। भारत फ्रांस, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया और जापान से ऐसा करार कर चुका है।
INSTalwar on #MissionBasedDeployment in Northern Arabian Sea undertook refuelling with @USNavy Fleet Tanker #USNSYukon under #LEMOA (1/2). #BridgesofFriendship#Interoperability@SpokespersonMoD @DefenceMinIndia@MEAIndia @DrSJaishankar @DDNewslive pic.twitter.com/ykiJQw7hsT
— SpokespersonNavy (@indiannavy) September 14, 2020
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षों से भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं। दोनों देशों ने साल 2018 में एक अन्य रक्षा समझौते COMCASA यानी कम्यूनिकेशन कॉम्पैटिबिलिटी एंड सिक्यॉरिटी एग्रीमेंट पर भी दस्तखत किया है, जिसके तहत दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग और अमेरिका से भारत को उत्कृष्ट तकनीक बेचे जाने की व्यवस्था है।
The evolution apart from highlighting interoperability between #IndianNavy & #USNavy enables presence for enhancing maritime security (2/2).#LEMOA@USNavy @IndianEmbassyUS pic.twitter.com/OF3Fij0Nn5
— SpokespersonNavy (@indiannavy) September 14, 2020
इसी साल जुलाई महीने में भारतीय नौसेना ने यूएस नेवी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ अंडमान-निकोबार में सैन्य अभ्यास किया था। इसमें अमेरिका की तरफ से परमाणु ताकत से लैस एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस निमिट्ज ने भी हिस्सा लिया था। वहीं, इस सैन्य अभ्यास में इंडियन नेवी के 4 जंगी जहाजों ने भी हिस्सा लिया था।
इंडियन नेवी के प्रवक्ता के ट्विटर हैंडल ने ईंधन भरते जंगी जहाज की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी जारी किए हैं। इस वीडियो में भारत और अमेरिका के बीच संबंधों की बानगी को समझा जा सकता है।