विशेष संवाददाता

नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ( इस साल भारत का दौरा कर सकते हैं। भारत को प्रोटोकोल के तहत इमरान को मजबूरी में इस इस साल शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की वार्षिक बैठक में न्यौता देना होगा। 

 गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब भारत आठ देशों के इस वैश्विक संगठन की मेजबानी करने जा रहा है।
पाकिस्तानी अखबार ‘द न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि पाकिस्तान भारत में होने वाले समिट में हिस्सा लेने का न्योता मंजूर करेगा या नहीं। वहीं हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि प्रोटोकॉल और सम्मेलन के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत आने का निमंत्रण दिया जाएगाा। यह पाकिस्तान पर निर्भर करेगा कि वह इस समिट में हिस्सा लेना चाहता है या नहीं। उन्होंने साथ ही कहा कि अभी इस सम्मेलन में काफी वक्त है.

शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव व्लादिमीर नोरोव ने सोमवार को कहा, ‘शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक बैठक भारत में आयोजित है। यह पहला मौका होगा। भारत के अलावा पाकिस्तान, रूस, कजाखकिस्तान, चीन, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान एससीओ के सदस्य हैैं ।

पिछली बार शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की वार्षिक बैठक किर्गिस्तान में हुई थी। इस बैठक में सभी देशों से अपील की गई थी कि वै अपने-अपने देशों से सभी प्रकार के आतंकवाद पर रोक लगाने की हर मुमकिन कोशिश करें। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खाने ने शिरकत की थी। बाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का हालचाल पूछा था। इसके अलावा दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई।  

उल्लेखनीय है एससीओ की भारत में होने वाली बैठक जुलाई में प्रस्तावित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here