नई दिल्ली। सरकार ने रेफ्रिजरेंट वाले एयर कंडीशनर (AC) के इंपोर्ट पर बैन लगा दिया है। सरकार ने ये कदम घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी आइटम्स के आयात में कटौती के मकसद से उठाया है।

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ‘एयर कंडीशनर्स के साथ रेफ्रिजरेंट्स की इंपोर्ट पॉलिसी को फ्री से प्रतिबंधित की श्रेणी में संशोधित किया गया है।

सरकार लगातार घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी चीजों का इंपोर्ट बिल घटाने के लिए कदम उठा रही है। इसके पहले जून में सरकार ने कारों, बसों, ट्रकों और मोटरसाइकिलों में इस्तेमाल होने वाले कुछ नए न्यूमैटिक टायरों के इंपोर्ट पर भी पाबंदियां लगाईं थीं। इसके पहले सरकार ने टेलीविजन से लेकर रक्षा उपकरणों तक के इंपोर्ट पर प्रतिबंध लगाया था।

गौरतलब है कि चीन और थाईलैंड भारत के लिए एयरकंडीशनर के चोटी के निर्यातकर्ता हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दोनों देशों से भारत का 90 प्रतिशत सामान आयात होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here