नई दिल्ली । भारत की ओर से जैसे को तैसा की जवाबी कार्रवाई के बाद ब्रिटेन ने घुटने टेक दिए। 11 अक्टूबर से ब्रिटेन पहुँचने वाले उन भारतीय नागरिकों को क्वारंटीन में नहीं रहना होगा जिन्होंने कोविशील्ड या ब्रिटेन में मान्यता प्राप्त किसी अन्य वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ली है।
भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके जानकारी दी है। पिछले करीब एक महीने से भारत और ब्रिटेन के बीच इस मामले को लेकर विवाद चल रहा था लेकिन हालिया ऐलान के बाद यह थमता नज़र आ रहा है।
ब्रिटेन ने पहले भारत समेत कई ऐसे देशों की सूची जारी की थी जहाँ के नागरिकों को ब्रिटेन पहुँचने पर 10 दिन तक क्वारंटीन में रहना अनिवार्य था, भले ही उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ली हो।
![](https://nation-today.com/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-25-at-8.42.49-PM.jpeg)
भारत की आपत्ति ख़ास तौर पर इस बात को लेकर थी कि ऑक्सफ़ोर्ड-एस्ट्राजेनेका के सहयोग से बनी उसी कोविशील्ड पर ब्रिटेन आपत्ति जता रहा था जिसका इस्तेमाल ख़ुद ब्रिटेन में भी हो रहा है।
हालाँकि बाद में ब्रिटेन सरकार का कहना था उसकी आपत्ति कोविशील्ड या वैक्सीन से नहीं बल्कि भारत के वैक्सीन सर्टिफ़िकेट से है।
दोनों पक्षों में बात न सुलझने पर भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने यहाँ आने वाले वैक्सिनेटेड ब्रितानी नागरिकों का क्वारंटीन में रहना अनिवार्य कर दिया था।