नई दिल्ली। शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का मानना है कि बीएसई सेंसेक्स एक दिन पांच लाख की ऊंचाई पर पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत को लेकर वो काफी बुलिश हैं और अब भारत का वक्त आ गया है।

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पिछले हफ्ते आए राकेश झुनझुनवाला ने कहा कि हम डायरेक्शन जानते हैं। मैं भारतीय बाजार को लेकर बहुत बुलिश हूं। मैं कह सकता हूं कि सेंसेक्स एक दिन पांच लाख तक जाएगा, लेकिन कब तक जाएगा इसके बारे में कुछ निश्चित नहीं कहा जा सकता. लेकिन यह तय है कि ऐसा होगा।

उन्होंने कहा कि भारत का टाइम आएगा नहीं, बल्कि आ चुका है. लोग कहते हैं 4 करोड़ डीमैट अकाउंट खुल गये है, तो मैं कहता हूं कि 90 करोड़ वयस्क भारत में हैं और अभी तो 80 करोड़ डीमैट अकाउंट खुलने हैं तो सोचिए आगे क्या होगा।

उन्होंने कहा कि जोख‍िम तो जीवन का हिस्सा है। अगर आप जोख‍िम नहीं ले सकते तो आप आगे नहीं बढ़ सकते।  उन्होंने कहा कि अगर कोई गैर प्रोफेशनल इनवेस्टर है तो उसके लिए सिप सबसे बेहतर तरीका है बाजार में निवेश करने का।

क्रिप्टो करेंसी को लेकर सचेत करते हुए उन्होंने कहा कि कौन सा संप्रभु देश किसी और को करेंसी जारी करने का अध‍िकार दे सकता है? किसी देश का सबसे बड़ा अध‍िकार करेंसी जारी करने का होता है। मान लीजिए हम किसी रेस्तरां में जाकर खाना खाते हैं किसी क्रिप्टो करेंसी के दम पर और तब तक पता चलता है कि उसका रेट ही आधा हो गया तो हम क्या करेंगे? 

उन्होंने कहा कि मैं एक रूढ़िवादी मारवाड़ी परिवार से था और जब मैंने शेयर बाजार में कारोबार शुरू किया तो मेरी मां कहती थी कि मुझे शादी करने के लिए लड़की नहीं मिलेगी। पिता जी कहते थे कि मैं परिवार का नाम खराब करूंगा. लेकिन मैंने सबको गलत साबित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here