दुबई। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि क्या ही अच्छा होता यदि अफगानिस्तानी टीम के चोटिल स्पिनर मुजीब उर रहमान की भारतीय टीम का फिजियो मदद कर देत ताकि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहता।
अश्विन ने यह बयान इस आधार पर दिया कि भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अन्य मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल की रेस में बनी भारतीय टीम के बारे में बात करते हुए अश्विन ने कहा, ‘टीम में इस बात पर विचार हुआ कि कुछ मैच बचे हैं, तो हम कैसे खेलेंगे। हर कोई योजना बना रहा है और आखिरी दो मैचों में बहुत बड़ा कुछ करना चाह रहा है। हमारे हाथ में इसके अलावा कुछ और नहीं है। हम बस अपना प्रयास कर रहे हैं।’भारत के आगे बढ़ने के लिए न्यूजीलैंड का अफगानिस्तान या नामीबिया से हारना जरूरी है। भारत को अपना नेट रन रेट भी सुधारने की जरूरत है। अफगानिस्तान से उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड को मात दे सकती है। अश्विन ने उन्हें शुभकामना दी है।अश्विन ने कहा, ‘यह मजेदार खेल है और अफगानिस्तान ने अच्छी क्रिकेट खेली है और हमारी कई उम्मीदें उनसे जुड़ी हुई हैं। तो उन्हें ढेरों शुभकामनाएं। मैं वाकई चाहता हूं कि मुजीब उर रहमान को हम फिजियो सपोर्ट दे सके। ताकि वो मैदान पर उतर सके। हम बस यही उम्मीद कर सकते हैं।’
गौरतलब है कि मुजीब उर रहमान चोट के कारण भारत और नामीबिया के खिलाफ मैच में खेल नहीं सके थे।