महिला T-20 विश्व कप के
सेमीफाइनल का टिकट मिला

ऑस्ट्रेलिया के एमसीजी में शाम उतर रही थी और भारत व न्यूज़ीलैंड खिलाड़ियों के साथ किसी को पता नहीं था कि क्या होने वाला है।आखिरी 12 गेंदों पर 34 रन बनाने के कठिन टारगेट के मद्देनजर पहली 6 गेंदों पर मेज़बानों ने 18 रन बना लिए थे। अब 6 पर 16 चाहिए थे। टेंशन इसी बात को लेकर थी कि क्या होगा ? भारत की सफलतम गेंदबाज पूनम यादव को 18 रन पड़े थे।

शिखा के हाथ में गेंद थी और पहली पर वह चौका खा गयीं। पर अगली 3 गेंदों पर शिखा ने तीन सिंगल ही बनने दिए। पल्ला भारत का भारी
की ओर झुक गया,फिर बल्लेबाज केर ने चौका मार दिया। लेकिन अंतिम गेंद पर दूसरा रन लेने में वह रन आउट हो गईं। भारत 3 रन की जीत से टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया।

वुमन ऑफ द मैच शेफाली बनी, जिनकी 34 गेंदों पर 49 की पारी ने फर्क ही नही डाला था बल्कि भारत को 8 विकेट पर 133 रन तक पहुंचाने मे महती भूमिका भी निभायी। । किवी 6 विकेट पर 130 तक ही रह गए तब।

कीवियों की ओर से केर ने 34, मार्टिन 25 और ग्रीन ने 24 रन बनाए। इन्होंने दल को खराब हालत से उबारा था क्योंकि भारत ने पहले 8 ओवर्स में 34 रन बनने दिए और 3 विकेट गिरा डाले थे।

भारत के लिए शैफाली ने 34 गेंदों की पारी में 3 छक्के और 4 चौके मारे थे। तान्या ने 23 जबकि पूनम ने अंत में 14 और शिखा ने 10 रन की अहम पाली ही नहीं खेली बल्कि भारत को 22 रन दिए, जिसका महत्व मैच के समग्र समीक्षा में समझा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here