नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत ने चेताया है कि एफएटीपी पाकिस्तान को आतंकवाद को पालने पोसञौऔणने के चलते तत्काल उसको काली सूची में डालते हुए प्रतिबंधित करे।

विपिन रावत ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए साफ तौर पर कहा जैसे अमेरिका ने 9/11 के बाद आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लिया। वैसा ही पाकिस्तान के साथ कुछ करना होगा।

दिल्ली में रायसीना डायलॉग के दौरान बिपिन रावत ने कहा है कि “हमें आतंकवाद को ख़त्म ही करना होगा और ये तभी मुमकिन होगा जैसे अमेरिका ने 9/11 के बाद आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लिया। जिस तरह उसने टेररिज़्म के खिलाफ वैश्विक जंग शुरू की। इसलिए आतंकवादियों को अलग थलग करना होगा। जो आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है, उसके खिलाफ कड़े कदम उठाने होंगे। आप ऐसे लोगों के साथ नहीं चल सकते है जो आतंकवाद के ख़िलाफ़ ग्लोबल वॉर में आपके साथ होने का दावा भी करते हैं और आतंकवाद को बढ़ावा भी देते हैं। ये हर उस देश के लिए जो आतंकवाद को स्पॉन्सर करता है।“

बिपिन रावत ने कहा, “आतंकवाद के ख़िलाफ़ ये लड़ाई जारी रहने वाली है। जब तक हम इसकी जड़ तक नहीं पहुंचेंगे, इसे ख़त्म नहीं कर पाएंगे। जब तक ऐसे मुल्क है जो आतंकवाद को स्पॉन्सर करते हैं, जब तक ऐसे लोग हैं जो आतंकवाद को प्रॉक्सी की तरह इस्तेमाल करते हैं, उन्हें हथियार मुहैया कराते हैं, उन्हें फंडिंग करते हैं, तब तक आतंकवाद पर काबू नहीं पाया जा सकता।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here