हॉकी में हार के बाद भारत को टोक्यो ओलिंपिक की महिला कुश्ती में भी निराशा हाथ लगी। उसकी पहलवान सोनम मलिक फ्रीस्टाइल (62 किग्रा वर्ग) का मुकाबला हार गई। उन्हें मंगोलिया की बोलोरुतया के हाथों हार का सामना करना पडा।
सोनम मलिक का आगाज बढिया था। वह शुरुआत में आगे चल रही थीं, लेकिन मंगोलियाई पहलवान ने वापसी की और स्कोर को 2-2 से बराबर किया। बाद में उसे धन तकनीकी अंक भी मिले। इसी आधार पर वह विजयी रहीं। बता दें कि सोनम ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय पहलवान हैं। एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में दूसरे स्थान पर रहीं सोनम मलिका हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं।
इस हार के बावजूद सोनम मलिक अब भी पदक दौड़ में बनी हुई है। अगर मंगोलिया की बोलोरतुया फाइनल में पहुंच जाती हैं तो सोनम मलिक को रेपेचेज राउंड खेलने का मौका मिलेगा जिससे वह कांस्य पदक जीत सकती है।