इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने कहा है कि अगर भारत आईसीसी की फ़ंडिंग बंद कर दे तो हम कहीं के नहीं रहेंगे। पीसीबी बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने एक बैठक में कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 50% आईसीसी की फ़ंडिंग से चलता है और आईसीसी को 90% फ़ंडिंग भारत देता है।.”
रमीज़ राजा ने कहा, “मुझे डर है कि अगर भारत आईसीसी की फ़ंडिंग बंद कर दे तो पीसीबी पूरी तरह ख़त्म हो सकता है। पीसीबी तो आईसीसी को ज़ीरो फ़ीसदी फ़ंड देता है।”
राजा ने कहा कि वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मज़बूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ रमीन राजा ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में हरा देती है तो उसके लिए एक ब्लैंक चेक तैयार है।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 24 अक्टूबर को दुबई के इंटनेशनल स्टेडियम में होगा।
पिछले महीने न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था जिसके चलते पाकिस्तान में क्रिकेट प्रेमियों को काफ़ी निराशा हुई थी