प्रीति शर्मा
4 बार का अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन भारत एक बार फिर से इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुँच गया है। क्वार्टरफाइनल में उसने 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराया। ये अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार 10वीं जीत है, जो कि एक नया रिकॉर्ड है। 2008 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका है।
भारत का जुझारू खेल
पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 233 रन बनाए। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, पर ओपनर यशस्वी जायसवाल ने एक छोर संभाले रखा और 62 रन बनाए। मिडिल आर्डर के फ्लॉप होने के बाद निचले आर्डर में अथर्व और रवि बिश्नोई ने अच्छी पारी खेली। अथर्व ने नाबाद 55 रन बनाये तो बिश्नोई ने 30 रन की पारी खेली।
कार्तिक ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर
जवाब में 234 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने पहले ही ओवर में 3 विकेट खो दिए और इसी के साथ मैच भी भारत की मुट्ठी में आ गया। कार्तिक त्यागी की कमरतोड़ गेंदबाज़ी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम 159 रन पर ऑल आउट हो गई। कार्तिक ने मैच में 4 विकेट झटके।
सेमीफाइनल में भारत
ये अंडर 19 फिफ्टी ओवर गेम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की लगातार 9वीं जीत है। इसके अलावा ये अंडर 19 वनडे में भारत की 200वीं जीत भी रही। इस शानदार जीत के बाद भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है, जहां उसका मुकाबला अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के मैच की विजेता टीम से होगा।