लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचलकर चार मृतक किसानों के शवों का डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमॉर्टम कराया गया। लाठी- डंडे – तलवार लेकर आए शान्तिप्रिय किसानों का दावा झूठा निकला। जानकारी के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी की भी मौत गोली लगने से नहीं हुई। सभी की मौत शॉक, ब्रेन हेमरेज और अधिक रक्तस्राव के वजह से हुई।

गौरतलब है कि लखीमपुर के तिकोनिया में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के ऊपर किसानों की हत्या का आरोप लगा है। आशीष के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। किसानों ने आरोप लगाया कि आशीष मिश्रा ने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। हालांकि आशीष मिश्रा ने इन आरोपों से इनकार किया है। आशीष ने उल्टा ये आरोप लगाया है कि कुछ उपद्रवी तत्वों ने बीजेपी के समर्थकों के ऊपर हमला किया, जिसमें उनकी गाड़ी के ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत हो गई।

इन किसानों की हुई मौत
1-दलजीत सिंह (32) पुत्र हरजीत सिंह निवासी नानपारा जिला बहराइच
2-गुरविंदर सिंह (20) पुत्र सतविंदर सिंह निवासी नानपारा जिला बहराइच
3-लवप्रीत सिंह (24) पुत्र सतनाम सिंह निवासी चौखड़ा फार्म मझगाई थाना पलिया जिला खीरी
4-नछत्तर सिंह (60) पुत्र अज्ञात निवासी रामनगर लहबड़ी थाना धौरहरा जिला खीरी

बीजेपी के कार्यकर्ता
5-हरिओम निवासी परसेहरा थाना फरधान खीरी(आशीष मिश्रा का ड्राइवर )
6-श्याम सुंदर पुत्र बालक राम निवासी सिंघहाकला सिंगाही जिला खीरी (बी जे पी करकर्ता )
7-शुभम मिश्रा निवासी शिवपुरी लखीमपुर जिला खीरी(बी जे पी करकर्ता )
8-रमन कश्यप निवासी निघासन जिला खीरी(पत्रकार )

ये है घायलों की सूची
1-गुरुनाम सिंह निवासी नानपारा जिला बहराइच
2-मेजर सिंह
3-साहब सिंह निवासी नानपारा
4-संदीप सिंह निवासी मांझा फार्म
5-प्रभजीत चौखडा फार्म
6-शमशेर सिंह निवासी बैरिया फार्म
7-तजिंदर सिंह निवासी तराई किसान संगठन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here