कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर का कहना है कि कोरोना वायरस से प्रभावित कैलेंडर में जगह बनाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के फॉर्मैट में किसी भी तरह की छेड़छाड़ उन्हें स्वीकार्य नहीं होगी। मैसूर ने दावा किया है कि सभी फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि यह टूर्नामेंट अपने पूर्ण स्वरूप में आयोजित हो।  इसके मुख्य फॉर्मैट से छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए और जिस फॉर्मैट में लीग खेली जाती है, उसी तरह से इसे आयोजित किया जाना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा है कि विदेशी खिलाड़ियों को भी हमेशा की तरह मंजूरी मिलनी चाहिए। कोविड-19 महामारी के चलते मार्च में लगे लॉकडाउन के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। 

अब भी चीजें स्पष्ट नहीं हैं कि इसे इस साल आयोजित किया जाएगा या नहीं, लेकिन टी-20 विश्व कप को लेकर चल रही अनिश्चितता के कारण अक्टूबर-नवंबर में एक विंडो बनने की संभावना लग रही है। मैसूर ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फेंस में पत्रकारों से कहा, ”एक चीज जो मैं महसूस करता हूं और हम इस बारे में काफी शिद्दत से महसूस करते हैं कि हमें आईपीएल के फॉर्मैट में कोई छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए।”

उन्होंने पश्चिम बंगाल में अम्फान और कोविड-19 राहत कार्य के लिए केकेआर सहायता वाहन लॉन्च करने के मौके पर कहा, ”इसका फॉर्मैट काफी काफी विशेष है। मुझे लगता है कि सभी का विचार यही है कि हमें यह टूर्नामेंट पूर्ण फॉर्मैट में आयोजित करना चाहिए, इसमें उतने ही संख्या के मैच होने चाहिए और सभी खिलाड़ी इसका हिस्सा बनें।”
 
ऐसे भी सुझाव आ रहे हैं कि आईपीएल को विदेशी खिलाड़ियों के बिना आयोजित किया जा सकता है क्योंकि कई देशों ने यात्रा संबंधित पाबंदियां लगाई हुई हैं और इसके मैचों की संख्या कम कर दी जाए ताकि यह छोटी विंडो में पूरा हो जाए। 

उन्होंने कहा, “इसका कारण उन सभी चीजों का संयोजन है जो आईपीएल को बनाती हैं। हां यह इंडियन प्रीमियर लीग है और यह मुख्यत: भारतीय खिलाड़ियों के लिए है जो किसी भी टीम की रीढ़ की हड्डी हैं, लेकिन हमें इस बात को मानना पड़ेगा… जब आप हमारी टीम को देखते हैं तो…उसमें सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन हैं… जब यह चारों हमारे भारतीय खिलाड़ियों के साथ मिलकर जो संयोजन बनाते हैं वही चीज इस आईपीएल को काफी विशेष बनाती है।” 

उन्होंने कहा, “आप किसी भी टीम को देख सकते हैं और इसी बात को लेकर चर्चा कर सकते हैं। इसलिए हमें एक चीज के बारे में सोचना चाहिए  कि हमें इसकी विशेषता से छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए। वस्तु की विशेषता ही उसे अलग बनाती है।” 

मैसूर ने कहा, “मैं नाइटराइडर्स की तरफ से आपसे कह सकता हूं और अधिकतर फ्रेंचाइजियों की तरफ से भी यह कहना ठीक होगा कि सभी का एकमत यह है कि टूर्नामेंट पूरे फॉर्मैट में खेला जाना चाहिए, उतने ही मैच, सभी खिलाड़ियों को इसका हिस्सा बनना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि जो भी विंडो आईपीएल के लिए हमें मिलेगी हमें उसमें ऐसा करने में सफल रहेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here