कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते आई आर्थिक मंदी के माहौल में एक छात्र को 58 रुपये का पैकेज मिला है। कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान करीब 85 भारतीय और मल्टी नेशनल कंपनियों ने स्टूडेंट्स को जॉब के एक से एक ऑफर दिए। यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने कहा कि पिछली प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान सर्वाधिक सैलरी पैकेज वाला ऑफर 42 लाख रुपये का था।
उन्होंने कहा कि कुल चार छात्रों को 50 लाख से ज्यादा का पैकज मिला है। अभी तक 84 फीसदी स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग के 770 छात्रों का जॉब प्लेसमेंट हो चुका है।’
कैंपस प्लेसमेंट में बैंकिंग, इंजीनियरिंग, एफएमसीजी से लेकर फॉर्मास्युटिकल्स क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियां पहुंचीं। टेक्सस इंस्ट्र्यूमेंट्स, कोका कोला, सिपला, एयरबस, सीईएससी लि., मर्सिडीज बेंज, सिटी बैंक, एडीपी, सिमन और एचएसबीसी आदि कंपनियों ने स्टूडेंट्स को आर्कषक ऑफर दिए।
लॉकडाउन और आर्थिक मंदी में यहां के छात्रों को मिला 43-43 लाख रुपये का सैलरी पैकेज
उन्होंने कहा, ‘महामारी या लॉकडाउन के चलते हमने अभी तक नियोक्ताओं के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं देखा है। हमें आशा है कि आगे भी ऐसा ही रहेगा।’
लॉकडाउन पीरियड में भी चार बड़ी कंपनियों ने स्टूडेंट्स के इंटरव्यू लिए हैं। दो कंपनियां जॉब ऑफर दे चुकी हैं जबकि दो आने वाले दिनों में देने वाली हैं।