कोरोना के कहर के बीच देवली (deoli )इलाके में अपना क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर द्वारा सुसाइड ( sucide)का मामला सामने आया है। राजेन्द्र सिंह नाम के डॉक्टर ने आत्महत्या से पहले लिखे चार पन्ने के नोट ( note)में अपनी मौत के लिए आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक प्रकाश जारवाल (prakash jarwal )और कपिल नागर को जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है। शुरुआती जांच और मृतक के बेटे हेमंत की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने डॉक्टर राजिंदर सुसाइड मामले में आप MLA प्रकाश जारवाल, कपिल नागर और अन्य के खिलाफ जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए विवश करने का केस( case) दर्ज किया है।
 
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर वो कौन सी ऐसी वजह थी जिसकी वजह से एक डॉक्टर (doctor )को खुदकुशी करनी पड़ी। पुलिस के मुताबिक मृतक डॉक्टर अपना क्लीनिक चलाने के अलावा दिल्ली जल बोर्ड के साथ मिलकर पानी की सप्लाई का काम भी किया करते थे।

सुसाइड नोट में मृतक डॉक्टर ने लिखा है कि आप विधायक प्रकाश और उसके साथी कपिल लगातार उसको उसे बीजेपी का आदमी बताते हुए धमकाते रहते थे। इसके अलावा ये लोग दिल्ली जल बोर्ड से आने वाले पेमेंट को रोकने की धमकी भी देते थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here