कनाडा में पुलिस की वर्दी पहने एक सिरफिरे शूटर ने लोगों पर जमकर गोलियां बरसाई। इस गोलीबारी में 16 लोगों को अपनी जान गंवाई पड़ी। अधिकारियों के मुताबिक कनाडा के नोवा स्कोटिया (Nova Scotia) प्रांत में पुलिस अधिकारी की वर्दी में एक व्यक्ति ने अंधाधुंध गोलियां चलाई जिसमें 13 लोग मारे गए। पिछले 30 सालों में इसे कनाडा में सबसे घातक हमला बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया है कि संदिग्ध शूटर की भी मौत हो गई है। हालांकि प्राप्त जानकारियों से यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शूटर की मौत कैसे हुई।
इस गोलीबारी में मारे गए 16 लोगों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। हैलिफ़ैक्स के उत्तर में लगभग 60 मील (100 किलोमीटर) के छोटे से ग्रामीण बंदरगाह पोर्टापिक में एक घर के अंदर और बाहर कई शव पाए गए हैं।
पुलिस ने रात भर शहर के निवासियों को आगाह करना शुरू कर दिया। Corona virus pandemic कोरोना वायरस महामारी के कारण पहले से ही lockdown लॉकडाउन में रह रहे लोग दरवाजे बंद कर अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। पुलिस ने शूटर की पहचान 51 साल के गैब्रियल वोर्टमैन (Gabriel Wortman) के रूप में की है, जो पोर्टापिक में थोड़े दिनों के लिए रहने आया था। अधिकारियों ने बताया कि उसने एक check point चेक प्वाइंट पर पुलिस की वर्दी पहनी और अपनी कार को Royal Canadian Mounted Police रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस की गाड़ी की तरह बनाया।
पुलिस ने पहले घोषणा की कि उन्होंने Hortax हॉर्टैक्स के बाहर Enfield एनफील्ड के एक gas station गैस स्टेशन पर वोर्टमैन को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में कहा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह कैसे हुआ। उन्होंने इसको लेकर आगे कुछ नहीं बताया। नोवा स्कोटिया प्रीमियर स्टीफन मैकनील ने कहा कि यह हमारे प्रांत के इतिहास में हिंसा की सबसे क्रूर घटना है।आरसीएमपी के प्रवक्ता Daniel Brian डैनियल ब्रिएन ने पुष्टि की कि संदिग्ध के अलावा 16 लोग मारे गए। मृत अधिकारी की पहचान कांस्टेबल हेइडी स्टीवेन्सन के रूप में की गई, एक अन्य अधिकारी भी इस गोलीबारी में घायल हो गए।