नई दिल्‍ली: एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस (coronavirus) से निपटने का रास्‍ता खोज रही है, वहीं पाकिस्‍तान कश्‍मीर राग पर ही टिका है.। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर के नए DOMICILE स्थायी नागरिकता नियमों पर टिप्पणी की है।इस पर भारत ने शनिवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना की। भारत ने कहा कि उसके आतंरिक मामलों में बार-बार दखल देने से पाकिस्तान के अविचारणीय दावे स्वीकार्य नहीं हो जाते।

खान ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के लिए नये अधिवास नियमों की आलोचना करते हुए भारत पर केंद्रशासित राज्स की जनसांख्यिकीय संरचना को बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

कश्मीर पर पाक प्रधानमंत्री के बयान की आलोचना करते हुये विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘हमने भारत पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अनर्गल बयान सुने है। जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर बोलने का पाकिस्तान को कोई अधिकार प्राप्त नहीं है, भारत के आतंरिक मामलों में बार-बार दखल देने से उसके (पाकिस्तान के) अविचारणीय दावे स्वीकार्य नहीं हो जाते।”

उन्होंने कहा, ‘‘यदि पाकिस्तान वास्तव में जम्मू-कश्मीर के कल्याण में योगदान देना चाहता है तो वह आतंकवाद बंद करे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here