इस्लामाबाद। प्रमुख विपक्षी पार्टी पीएमएल-एन की नेता मरियम नवाज ने आईएसआई चीफ की नियुक्ति का मुद्दा उठाते हुए लचर विदेश नीति पर प्रधानमंत्री इमरान खान को जम कर लताड़ा।
रैली को को संबोधित करते हुए मरियम नवाज शरीफ ने कहा कि विदेशी मोर्चे पर इमरान खान फेल साबित हुए हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इमरान खान का फोन नहीं उठा रहे हैं, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति फोन कर नहीं रहे हैं अमेरिकी टीवी पर लोग कह रहे हैं कि इमरान खान की हैसियत इस्लामाबाद के मेयर से ज्यादा नहीं है। फैसलाबाद के धोबीघाट मैदान में दिए अपने भाषण में मरियम ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान ने केवल एक वादा पूरा किया है। वह है हर व्यक्ति को रुलाने का और आज पूरा देश रो रहा है।
मरियम ने कहा कि हाल ही में लीक हुए पंडोरा पेपर लीक मामले में इमरान की पार्टी नंबर वन रैंक की गई। इसके बाद भी देश को बताया गया कि इमरान खान का नाम इस लिस्ट में नहीं है। भारत के साथ रिश्तों पर मरियम ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री इमरान खान के फोन का जवाब नहीं दे रहे हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अभी तक हमारे पीएम को फोन तक नहीं किया है।
यूएस प्रेसिडेंट ने अभी तक इमरान खान से बात नहीं की है। इमरान कई बार प्रत्यक्ष रूप से अपना दर्द बयान कर चुके हैं पिछले दिनों तो पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद यूसुफ ने बयान देते हुए अमेरिका को धमकी तक दे डाली थी। इसके बाद खान ने सफाई पेश की थी। उन्होंने कहा था कि बाइडेन के फोन का इंतजार नहीं है। दरअसल, यूसुफ ने अपने बयान में कहा था कि यदि बाइडेन उनके नेतृत्व की अनदेखी करते रहे तो पाकिस्तान के पास अन्य विकल्प मौजूद हैं।