नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की सूची में आईआईटी कानपुर को पांचवा स्थान मिला है। आईआईटी मद्रास पहले, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु दूसरे और आईआईटी बांबू ने तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रदेश के आठ संस्थान और विश्वविद्यालयों ने एनआईआरएफ की टॉप 100 सूची में जगह बनाई है।
पिछले साल की तुलना में आइआइटी कानपुर का सुधरा स्कोर
आईआईटी कानपुर ने शिक्षा, शोध के साथ ही सेमिनार और कई सरकरी और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ प्रोजेक्ट कार्य शुरू कर दिया है। कई अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू साइन हुआ है। रक्षा, चिकित्सा, सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में भी संस्थान के विशेषज्ञ जुटे हुए हैं। कई तकनीक पेटेंट कराई गई है। शोधार्थियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए, जिसकी वजह से इस बार स्कोर में सुधार हुआ। 2021 में स्कोर 76.50 था, जबकि इस बार 77.83 रहा है।
देश में टॉप 10 संस्थानों की रैंकिंग
संस्थान रैंक आईआईटी मद्रास 1 आईआईएससी बेंगलुरू 2 आईआईटी बांबे 3 आईआईटी दिल्ली 4 आईआईटी कानपुर 5 आईआईटी खड़गपुर 6 आईआईटी रूड़की 7 आईआईटी गुवाहाटी 8 एम्स दिल्ली 9 जेएनयू 10
टॉप 100 में प्रदेश से 7 संस्थान शामिल
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय 11 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 19 आईआईटी वाराणसी 29 एमिटी यूनिवर्सिटी 42 किंग्स जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी 75 बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर 78 शिव नादर यूनिवर्सिटी 94