कहते हैं कि बॉलीवुड की दुनिया एक छलावा है जो अंदर से कुछ और बाहर से कुछ और है। प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने सुशांत की आत्महत्या को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स पर गुस्सा जाहिर किया है। निखिल ने ट्वीट किया, कभी-कभी हमारी फिल्म इंडस्ट्री का दिखावा मुझे शर्मिंदा कर देता है। सब कह रहे हैं कि उन्हें उनके टच में रहना चाहिए था, ‘लेकिन सच यह है कि आप लोग सुशांत के साथ टच में नहीं थे क्योंकि उनका करियर ढलान पर था। क्या आप अभी इमरान खान, अभय देओल और बाकियों के टच में हैं? नहीं। लेकिन आप तब थे जब ये लोग अच्छा कर रहे थे’।

 Nikhil Dwivedi

@Nikhil_Dwivedi
At times our movie industry’s hypocrisy gets to me. High &mighty announcing they shud ve kept in touch wth Sushant..
Cmon u didn’t! &thts coz his career dipped. So STFU! R u in touch with Imran Khan, Abhay Deol &others? No!
But u were, whn they were doing

निखिन ने एक और ट्वीट किया, ‘काश तुम्हारे पास कोई और रास्ता होता। हर वक्त जब कोई अपने लिए मौत चुनता है तो हम लोग अंदर तक हिल जाते हैं। सोचता हूं कि क्या कोई और रास्ता रहा होगा? काश तुम्हारे पास कोई और रास्ता होता सुशांत’।

‘प्लीज कोरोना वायरस से मेरे पापा को बचाना’, सुशांत

गौरतलब है कि सुशांत के पिता पटना वाले घर में रहते थे। उनके साथ वहां उनकी केयरटेकर लक्ष्मी देवी रहती हैं। लक्ष्मी ने बताया कि सुशांत ने जब उन्हें आखिरी बार फोन किया था तो उन्होंने कहा था, प्लीज मेरे पापा को कोरोना वायरस से बचाना।

लक्ष्मी ने बताया कि रविवार को जब सुशांत के पिता लंच करने के लिए बैठे तब मुंबई से उन्हें कॉल आया। कॉल मुंबई पुलिस का था जिन्होंने जानकारी दी कि सुशांत ने अपने घर में सुसाइड कर लिया है। सुशांत की मौत की खबर सुनकर उन्हें चक्कर आ गए थे फिर उनके दोस्त और पड़ोसियों ने उन्हें संभाला। वह अभी भी सदमे में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here