लंदन (एजेंसी)। दुबई के शक्तिशाली शासक की बेटी, जो 2018 में देश छोड़कर भागने की कोशिश के दौरान एक नाव से पकड़ी गई थी वह एक नए वीडियो में फिर से नजर आई हैं। वीडियो में शहजादी कह रही हैं कि उन्हें नहीं पता कि वह इस स्थिति में जिंदा रह पाएंगी या नहीं।

बीबीसी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें शेख लतीफा बिंत मोहम्मद अल मख्तूम एक जेल विला में नजर आ रही हैं जो संभवत: संयुक्त अरब अमीरात के शहर की है। शहजादी के पिता शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम दुबई के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति भी हैं।

शेख ने एक वीडियो में कहा, ‘मैं एक बंधक हूं। इस विला को जेल में बदल दिया गया है। मैं ताजी हवा के लिए बाहर भी नहीं जा सकती।’

एसोसिएट प्रेस की तरफ से मांगी गई प्रतिक्रिया पर सरकार के दुबई मीडिया ऑफिस की तरफ से तत्काल कोई जवाब नहीं आया है।

साल 2018 में एक दोस्त और एक पूर्व फ्रांसीसी जासूस की मदद से शेख लतीफा नाव से भागी थीं हालांकि बाद में उसे भारत के तट के पास से फिर पकड़ लिया गया था।

बीबीसी ने कहा कि शेख लतीफा ने विला के एक शौचालय में ये वीडियो फोन पर रिकॉर्ड किए जो उसे पकड़े जाने के करीब एक साल बाद गोपनीय तरीके से मिला था।

वीडियो में शेख लतीफा कहती दिख रही हैं, ‘मैं नहीं जानती कि मैं कब रिहा हो पाऊंगी और जब मैं रिहा हो पाऊंगी तो स्थिति क्या होगी। हर दिन मैं अपनी सुरक्षा और अपनी जिंदगी को लेकर चिंतित हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here