Nizamuddin निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात का मरकज coronavirus कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने वाला सबसे बड़ा केंद्र उभर कर सामने आया है। मरकज से निकलकर सैकड़ों संदिग्ध संक्रमित लोग विभिन्न राज्यों में छिप गए हैं।

आशंका है कि दिल्ली से पलायन करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के बीच में शामिल होकर ये लोग दूसरे राज्यों की ओर निकल गए। अब यह जहां जहां जाकर छिप गए हैं, वहां कोरोना फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इनके आसपास वालों को यह एहसास तक नहीं कि उनके बीच इतनी खतरनाक बीमारी बांटने वाले लोग मौजूद हैं। पुलिस इन लोगों की जानकारी जुटाकर mobile location मोबाइल लोकेशन से तलाश में जुटी है।

पिछले दिनों Prime Minister Modi प्रधानमंत्री मोदी ने lockdown लॉकडाउन का एलान किया तो दिल्ली से हजारों मजदूरों ने अपने गांवों की ओर पैदल ही पलायन शुरू कर दिया। सूत्र बताते हैं कि इन्हीं के साथ मरकज से निकले लोग भी पैदल ही यूपी और बिहार की ओर चले गए। सूत्रों का कहना है कि ये लोग बसों व ट्रकों के माध्यम से UP यूपी, Bihar बिहार, Jharkhand झारखंड के कई जिलों में पहुंचे और वहां जाकर छिप गए। इनकी और इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश में पुलिस जी-जान से जुटी है। Nizamuddin Marqaz निजामुद्दीन मरकज का connection कनेक्शन दिल्ली समेत 19 राज्यों से जुड़ रहा है। इनमें महाराष्ट्र, असम, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पुड्डचेरी, तमिलनाडु , कर्नाटक, अंडमान-निकोबार, आंध्र प्रदेश और कश्मीर हैं।

उल्लेखनीय है कि Tabligi Jamaat तबलीगी जमात के कार्यक्रम में देश-विदेश के 8 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। सूत्रों का कहना है कि देशभर में lockdown लॉकडाउन होते ही मरकज में शामिल कुछ लोग 23 मार्च के बाद पैदल ही दूसरी जगहों के लिए निकल गए। सूत्रों के मुताबिक, आनंद विहार के रास्ते इन्होंने यूपी में प्रवेश किया और पहचान छिपाते हुए खुद को मजदूर बताकर पुलिस को चकमा दिया। अब इस जानकारी के बाद उत्तर प्रदेश में पूरे प्रशासन के हाथ-पांव फूूलने लगे हैं। पुलिस ने निजामुद्दीन इलाके में लगे सभी cctv सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर इनकी पहचान तय करने की बात कही है लेकिन खुलकर कुछ बताने को तैयार नहीं है।

भीड़ में शामिल होने से त्रासदी का खतरा

विशेषज्ञों का कहना है कि मरकज से निकले लोग मजदूरों की भीड़ मेें हुए तो बड़ी त्रासदी हो सकती है। इनमें से एक भी coronavirus कोरोना वायरस से पीड़ित हुआ तो वह सैैकड़ों लोगों को संक्रमित कर चुका होगा। अब इन सैकड़ों लोगों से कितनों में संक्रमण फैलेगा, यह कल्पना ही सिहराने वाली है।

बसों और ट्रकों से पहुंचे घर

सूत्रों का कहना है कि मरकज से निकले लोग UP यूपी के कई जिलों मेंअपने घर 24 से 27 मार्च के बीच पहुंचे हैं। बिजनौर और शामली जिलों में पकड़े गए मरकज से निकले लोगों ने इस बात को स्वीकारा है। इसके बाद पुलिस उन बसों व ट्रकों की जानकारी जुटाने में लग गई है। माना जा रहा है कि घरों तक आते वक्त ये लोग सैकड़ों लोगों के संपर्क में आए होंगे। अब उन सभी के संक्रमित होने का खतरा है। पुलिस ने सभी को पकड़कर quarntine क्वारंटीन कर जांच के लिए भेज दिया है। अब इंतजार है उनकी रिपोर्ट के आने का। corona report positive कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली तो समस्या बड़ी हो सकती है, जिसकी आशंका केंद्र और यूपी सरकार को भी है। इसके मद्देनजर पुलिस लगातार Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश में कई मस्जिदों में छापेमारी कर रही है।
      

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here