नगर प्रतिनिधि

वाराणसी में बाबतपुर के सगुनहां तिराहे पर पुल के नीचे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार बच्चे की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे पिता गंभीर रूप से चोटिल हुए।

दरअसल, मंगलवार को सुबह जौनपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार बाप-बेटे काफी दूर जा गिरे। दुर्घटनास्थल पर ही पांच साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई और उसके पिता को गंभीर चोटें आई।

बड़ागांव स्थित अहरक खास के रहने वाले सुजीत मौर्या अपने बेटे आर्यन के साथ बाइक से बीज भंडार पर बीज लेने बाबतपुर जा रहे थे इस बीच रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गए।

दुर्घटना होते ही कार चालक ने भी गाड़ी रोक दी। खून से लथपथ पिता-पुत्र को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचा। डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जख्मी पिता ने फूलपुर थाने पर तहरीर देकर कार चालक के खिलाफ मुकदमा कायम कराया है। दूसरी ओर, घर के इकलौते चिराग के बुझने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां बेसुध हो गईं। इंस्पेक्टर फूलपुर ने बताया, दुर्घटना के बाद केस दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here