विशेष संवाददाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस को आज नया डीजीपी मिलने वाला है। प्रदेश का नया डीजीपी कौन होगा? सत्ता के गलियारे से लेकर पुलिस महकमे में यह सवाल गूंज रहा है। डीजीपी पद की दौड़ में सबसे आगे हैं वरिष्ठ आईपीएस यूपी के DG विजलेंस हितेश चन्द्र अवस्थी। वैसे केंद्र में तैनात DG RPF अरूण कुमार के अलावा DG CRPF एपी महेश्वरी के नामों की भी चर्चा है।

ज़्यादा सम्भावना हितेश चन्द्र अवस्थी के DG बनाये जाने की ही है। क्योंकि उक्त दो अफसर जो केंद्र में तैनात हैं उनको वापस बुलाने के लिये राज्य सरकार ने अभी तक केंद्र से कोई पत्राचार नही किया है।

गौरतलब है कि पिछले 6 माह से कार्यवाहक मुख्यसचिव के तौर पर कार्य कर रहे आर.के. तिवारी को स्थायी मुख्य सचिव बनाये जाने के बाद अब प्रदेश में आज स्थाई DGP की तैनाती होने की संभावना है ।

ओपी सिंह के डीजीपी के पद से रिटायर होने के बाद से DG विजलेंस को राज्य का कार्यवाहक DGP बनाया गया था।

उत्तर प्रदेश के नए DGP के चयन के लिये वरिष्ठतम 7 IPS अफसरों का नाम संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली भेजा गया था। जिस में तीन नाम संघ लोकसेवा आयोग ने ये कहते हुए यूपी सरकार को वापस कर दिये हैं कि आप इनमें से किसी एक को राज्य का DGP नियुक्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here