एक ओर जहां देश कोरोना से जूझ रहा है, वहीं देश की राजधानी को भूकंप ने 21 घंटे में दूसरी बार झटका दिया। दोपहर 1.27 मिनट पर दिल्ली के पूर्वी इलाके में भूकंप का झटका लगा। लोग पहले तो घबराए, लेकिन तीव्रता ज्यादा न होने से सभी सहज हो गए। जो लोग बाहर निकलने की सोच रहे थे, उनके कदम रुक गए। स्मरणीय है कि कल भी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 3.5 की थी। IMD के मुताबिक भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली था और दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी इसकी धमक महसूस की गई। इसका केंद्र जमीन से मात्र आठ किलोमीटर नीचे था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here