वाराणसी में थानेदारों की मनमानी के आगे बिजली विभाग भी बेबस-लाचार

वाराणसी। देश का कॉमन मैन यानी आम आदमी अगर बिजली की चोरी करता है तो विभाग उसकी बिजली काटकर उसके ऊपर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करता है। दूसरी ओर खाकी और खादी के सामने इनकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है। ताज़ा वाकया पुलिस महकमे से जुड़ा है। क्योंकि बिजली विभाग के सामने सबसे बड़ा संकट यह है कि जिले के 89 पुलिस चौकियों में कहीं भी कनेक्शन नहीं है। चौकी प्रभारी रसूख के बल पर गर्मी में एसी और कूलर तक चलाते हैं। कहीं-कहीं फ्रिज भी रखा हुआ है। बिजली विभाग की जांच टीम फील्ड में निकलती भी है तो वह थाने और चौकियों को छोड़कर जांच करते हैं।

हर बार मिलता है गोलमाल जवाब

अगर कोई इंजीनियर गलती से थानों में जांच के लिए पहुंच भी जाये तो थानेदार सीधे कहते हैं कि बिल हमने बड़े अधिकारियों को भेज दिया है। अपने रसूख के बल पर जिले के सभी 28 थानों और पुलिस चौकियों में एसी, कूलर, फ्रिज, पंखा, आरओ, इनवर्टर चला रहे हैं। रेवेन्यू बढ़ाने के लिए कमर कसे बिजली विभाग के अधिकारी अब अप्रैल से क्षेत्रों में निकलेंगे और जिन चौकियों पर कनेक्शन नहीं है वहां की बिजली काटेंगे। इसके लिए विभाग की ओर से जल्द ही टीम का गठन किया जाएगा।

थानों में मीटर नही है लेकिन कनेक्शन चकाचक

शहर के 28 थानों में बिजली का कनेक्शन तो लिया गया है लेकिन किसी भी थाने में बिजली का मीटर नहीं लगा है। जब भी विभाग की ओर से मीटर लगाने के लिए टीम भेजी जाती है तब थानेदार उपलब्ध नहीं रहते हैं तो ड्यूटी में तैनात सिपाही और दारोगा कहते हैं बड़े साहब नहीं हैं आएंगे तो लगाइएगा। घंटे भर इंतजार करने के बाद मीटर लगाने वाले कर्मचारी वापस हो जाते हैं। मीटर नहीं लगने से विभाग की ओर से आइडीएफ बिल भेजा जाता है।

कनेक्शन दो किलोवाट का लेकिन लोड पांच किलो से ज्यादा

थानों में पुलिस विभाग की ओर से दो किलोवाट का कनेक्शन लिया गया है। रसूख के बल पर थानेदार पांच किलोवाट तक बिजली जलाते हैं। कहा जाए तो मीटर नहीं होने का भरपूर फायदा पुलिस विभाग उठा रहा है।

फेहरिस्त में ये पुलिस चौकियां हैं शामिल

जाल्हूपुर, चिरईगांव, राजवारी, रामेश्वर, जंसा, हरहुआ, खजुरी, सूजाबाद भीटी, अजगरा, दानगंज, गोसाईंपुर, मुर्दहा, मोहनसराय, अखरी, मातलदेइ, राजातालाब, जक्खिनी, चितईपुर, रमना, बाबतपुर, कठिराव, चिरईगांव, जाल्हूपुर।

बिजली विभाग लगाएगा कप्तान से गुहार, कनेक्शन ले लो सरकार

पूविविनिलि के मुख्य अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिन चौकियों पर कनेक्शन नहीं हैैं वहां कनेक्शन लेने के लिए एसएसपी को पत्र भेजेंगे। फिर भी विभाग की ओर से कनेक्शन नहीं लिया जाता है तो अगले महीने से विभाग लाइट काटेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here