नयी दिल्ली। ‘निर्भया’ गैंगरेप और मर्डर मामले में नया डेथ वारंट जारी करने को लेकर ‘निर्भया’ के माता-पिता ने दिल्ली की एक अदालत में याचिका दाखिल की है। लोअर कोर्ट आज इस पर सुनवाई करेगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को कोर्ट ने फांसी की सजा पाए चारों दोषियों से जवाब मांगा है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने सभी (चारों) दोषियों को नोटिस जारी किया और कहा कि अदालत बुधवार को इस विषय पर सुनवाई करेगी।
‘निर्भया’ के माता-पिता ने कोर्ट से कहा कि दोषी कानून का मजाक उड़ा रहे हैं। चारों दोषियों की फांसी की सजा की तामील के लिए नई तारीख तय किए जाने के वास्ते अधिकारियों (दिल्ली सरकार के) को निचली अदालत जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मिली छूट के बाद यह याचिका दायर की गई है।
तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने मंगलवार को निचली अदालत में एक स्थिति रिपोर्ट (स्टेटस रिपोर्ट) दाखिल कर कहा कि किसी भी दोषी ने पिछले सात दिन में कोई कानूनी विकल्प नहीं चुना है, जो समय सीमा दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें दी थी। इन चारों दोषियों में मुकेश कुमार सिंह, पवन गुप्ता, विनय कुमार शर्मा और अक्षय कुमार शामिल हैं।