सवांददाता

महानगर स्थित भाऊराव देवरस अस्पताल में अब इमरजेंसी सेवाएं और बेहतर होंगी। भाऊराव देवरस अस्पताल में अभी एक बेड की इमरजेंसी चल रही थी। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने मंगलवार को अस्पताल में 10 बेड के इमरजेंसी वार्ड का उद्घाटन किया। इसके अलावा अस्पताल में जल्द ही छह बेड की आईसीयू की सुविधा भी शुरू हो जाएगी।

लखऊ के जानकीपुरम समेत शहर के बड़े हिस्से महानगर, अलीगंज और विकासनगर में आपातकालीन सेवाओं के लिए कोई भी सरकारी अस्पताल नहीं है। इसकी वजह से इन इलाकों के निवासियों को आपात स्थित में केजीएमयू, लोहिया, सिविल या बलरामपुर अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ती है। इस दौड़ को कम करने के लिए भाऊराव देवरस अस्पताल में 10 बेड की इमरजेंसी सेवा शुरू क ी जा रही है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं को और बेहतर करने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। डॉक्टर-पैरामेडिकल की कमी को जल्द ही दूर किया जाएगा। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर करने का प्रयास किया जाता रहेगा। अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरसी सिंह और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष शुक्ला ने बताया कि इस समय अस्पताल में 70 बेड पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। जल्द ही 30 बेड और बढ़ाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here