विशेष संवाददाता
नई दिल्ली।इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) का 33वां दीक्षांत समारोह इस बार खास था। इसे खास बनाया उन बुजुर्गों ने जिन्होंने उम्र को महज आंकड़ा समझकर पीछे छोड़ दिया और डिग्रियां हासिल की। दीक्षांत समारोह का मुख्य आयोजन मैदानगढ़ी स्थित मुख्यालय में जबकि क्षेत्रीय कार्यालय का कार्यक्रम धौला कुआं स्थित मानिक शॉ सभागार में आयोजित किया गया।
मंच पर डिग्री लेने के लिए जब सबसे उम्रदराज 92 साल के सी.आई सिवसुब्रमण्यन पहुंचे तो सभी ने तालियों से स्वागत किया।
सी.आई सिवसुब्रमणयन ने बताया कि मैंने 12वीं के बाद ही मिनिस्ट्री ऑफ कामर्स में नौकरी शुरू कर दी थी, लेकिन मेरी पत्नी की इच्छा और पढ़ने की थी। पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में परास्नातक करने का निर्णय लिया। बड़ी बेटी विशालाक्षी और बेटी मीना सान्याल कहती हैं कि पिता जी की इस डिग्री पर गर्व हैं। रिजनल सेंटर नोएडा के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एएम सकलानी और दिल्ली के रीजनल डायरेक्टर डॉ. संजीव पांडेय ने भी खुशी जताई।