टोक्यो पैरालंपिक्स गेम्स में शनिवार को भारतीय निशानबाजों मनीष नरवाल ने आज पुरुषों की पी 4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में क्रमश: गोल्ड और सिंहराज अधाना ने सिल्वर मेडल जीतकर दुनियाभर में देश और हरियाणा का नाम रोशन कर दिया है। इन दो मेडल्स के साथ इन खेलों में भारत की पदक संख्या 15 पहुंच गई है।
19 वर्षीय मनीष नरवाल ने फाइनल में 218.2 के स्कोर का पैरालंपिक्स रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस बीच अधाना ने 216.7 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल अपने खाते में डाला। सिंहराज अधाना का इन खेलों में यह दूसरा मेडल है। इससे पहले वह दस मीटर स्पर्धा में ब्रॉन्ज पदक जीत चुके हैं।
मनीष और सिंहराज की इस उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गोल्ड मेडल विजेताओं को 6 करोड़ रुपये और सिल्वर मेडल लाने पर 4 करोड रुपये की पुरस्कार राशि और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
सीएम खट्टर ने कहा कि पदक जीतने वाले दोनों खिलाड़ी फरीदाबाद जिले के हैं और उनकी इस उपलब्धि से आज न केवल जिलेवासी बल्कि समस्त देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार अपनी खेल नीति के अनुसार, पैरालंपिक खिलाड़ियों को भी सामान्य खिलाड़ियों की तरह समान पुरस्कार, सरकारी नौकरी और अन्य सुविधाएं दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीति की विश्व में सराहना हो रही है और हरियाणा के खिलाड़ी विश्व मानचित्र पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं यह गर्व की बात है।
मनीष फरीदाबाद के सेक्टर-85 और सिंहराज ऊंचा गांव के रहने वाले हैं। इस पैरालंपिक में फरीदाबाद ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश और हरियाणा का गौरव बढ़ाया है। जिला खेल अधिकारी रमेश वर्मा ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने विश्वभर में फरीदाबाद, हरियाणा और भारत का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर देशवासियों को बधाई।
टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अर्जुन अवॉर्डी मनीष नरवाल के माता-पिता को हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ स्थित उनके घर पहुंच कर बधाई दी और मनीष के सुनहरे भविष्य की कामना की। इस मौके पर विधायक राजेश नागर सहित इलाके के काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने मनीष नरवाल को बधाई दी। इसके अलावा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सिंघराज अधाना और उनके को परिवार को भी सिल्वर मेडल मिलने पर ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा कि आज बल्लभगढ़ का नाम देश और दुनिया में छा गया है। शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा विजेताओं को मिलने वाली सुविधाएं आज बच्चों का भविष्य संवार रही है।