वाराणसी। कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से काशी में लगातार हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। जरूरी दवाई, ऑक्सिजन और बेड की कमी ने मरीजों की मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं। इस मुश्किल घड़ी में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए अब हर तरफ से हाथ उठने शुरू हो गए हैं। कुछ जगहों पर अब इस लड़ाई में मंदिर प्रशासन की ओर से भी मदद की पेशकश की गई है। इसी क्रम में काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन भी कोरोना के खिलाफ लोगों की मदद के लिए आगे आया है। मंदिर प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित लोगों को दवाएं वितरित की जाएंगी। फिलहाल कम आय वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने बजट जारी किया है।

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के मुताबिक फिलहाल पहले चरण में मंदिर प्रशासन की ओर से दवा की 5 हजार पोटली तैयार की गई हैं। इस पोटली में 5 दिनों की दवा और उसे इस्तेमाल करने के तरीके को शामिल किया गया है। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने बकायदा बजट तैयार किया है। कोविड जांच के लिए सैंपल देते ही संदिग्ध मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा। संक्रमित पाए जाने पर मरीजों को घर पर सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

इस पोटली में 5 दिन की दवा मौजूद है। पोटली में अजिथ्रोमाइसिन 500 एमजी, डॉक्सीसाइक्लिन 100 एमजी, एवरमेक्टिन 12 एमजी, पैरासिटामॉल 500 एमजी, जिंक टेबलेट 40 एमजी और विटामिन सी 500 एमजी शामिल है। पोटली में सुझाव की एक पर्ची भी दी जा रही है, जिसमें काढ़ा पीना, गर्म पानी से गरारा करना एवं भाप लेने का सुझाव दिया गया है। इसके अलावा हवादार कमरे में सोने और पेट के बल आधे घंटे लेट कर धीमी व गहरी सांस लेने का भी सुझाव दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here