विशेष संवाददाता
अगर ठान लें, तो हम भी किसी से पीछे नहीं हैं। गुजरात ने कोरोना संक्रमण का सामना करने के लिए अस्पताल तैयार करने के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। चीन ने जहां एक हजार बेड का अस्पताल 10 दिनों में बनाया था। वहीं गुजरात ने केवल छह दिनों में 2200 बेड का अस्पताल बनाकर चीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
21 मार्च को हुई थी घोषणा
गुजरात सरकार ने राज्य के चार शहरों में 2200 बेड के विशेष कोविड-19 अस्पताल बनाने की घोषणा करके उस पर तुरंत अमल करना शुरू कर दिया। इसके बाद केवल छह दिनों में 2200 बेड का अस्पताल बनकर तैयार हो गया। इसमें अहमदाबाद में सबसे बड़ा 1200 बेड, सूरत में 500 बेड और फिर वडोदरा-राजकोट में 250-250 बेड का अस्पताल शामिल है। इन अस्पतालों ने काम करना भी शुरू कर दिया है।
केवल कोरोना संक्रमित मरीज होंगे भर्ती
कोरोना पॉजिटिव मरीज से किसी और को संक्रमण न हो इसलिए इस अस्पताल में केवल कोरोना से संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। यह अस्पताल सभी तरह की सुविधाओं और दवाओं से लैस है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार काम कर रहा है।
रंग लायी मुख्य सचिव पंकज कुमार की मेहनत
गुजरात में करोना वायरस ने जब अपने पांव फैलाने शुरू किये थे, तभी सरकार ने राज्य के चार प्रमुख शहरों में अस्पताल बनाने का फैसला लिया था। ये अस्पताल जल्द बनें, इसके लिए मुख्य सचिव पंकज कुमार को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। उनकी मेहनत की वजह से चारों शहरों में न केवल अस्पताल बनकर तैयार हुए, बल्कि सभी ने काम करना भी शुरू कर दिया है।
राजकोट के सिविल अस्पताल के चौथे माले में बना आइसोलेशन वार्ड
राजकोट के सिविल अस्पताल की नयी बिल्डिंग के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चौथे माले को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। वहां पर 200 बेड की व्यवस्था की गयी है। अभी इस अस्पताल की पहचान कोविड-19 के रूप में की गयी है।