सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक
भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है नवंबर माह का कलेक्शन दिसंबर में होता है जो लगातार दूसरी बार एक करोड़ से भी ज्यादा पार कर गया । इसका मतलब है कि भारत के व्यापारी जीएसटी को अपना कर भारत के विकास में सहयोग कर रहे है ।
रिपोर्ट के मुताबिक इसमें सीजीएसटी लगभग 20000 crore एसजीएसटी लगभग 27000 करोड़ आईजीएसटी लगभग 48000 करोड और शेष में लगभग 8000 करोड़ ने अपनी भागीदारी के रूप में दिसंबर माह के संग्रह को नए अंजाम तक पहुंचा दिया।
इसमे आसाम 33%, महाराष्ट्र 22% और तमिलनाडु और गुजरात की 18-19% की भागीदारी है | लेकिन यह अप्रैल 2019 के मुकाबले 10,000 करोड़ से कम संग्रह है, यह भी याद रखना होगा। वैसे इस साल में पांचवीं बार जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ से पार हुआ है।