भारत में कोरोना मरीजोंऑ का आंकड़ा एक लाख को कल ही पार कर चुका था। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब भारत में कुल कंफर्म ( confirm)मामलों की संख्या एक लाख 1 हजार 139 हो गई है। हालांकि शाम को आंकड़ा एक लाख 2287 पहुंच गया। 134 की मौत हुई। एक दिन में 4970 संक्रमित मिले। मरने वालों की तादात 3 हजार 163 हो गई है। राहत की बात है कि अब तक 39 हजार 658 लोग ठीक हो चुके हैं। हमारे यहां ठीक होने की दर अमेरिका (america )से 20 गुनी बेहतर है।

फिलहाल, देश में 59 हजार 454 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम सबसे ज्यादा है. यहां मरीजों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच गई है। मरने वालों की तादात भी 1249 हो गई है। वहीं, गुजरात में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 11 हजार 745 तक जा पहुंचा है, जबकि मरने वालों की तादात 694 है।
तमिलनाडु में भी तेजी से कोरोना (corona )संक्रमण बढ़ रहा है। अब तक यहां 11 हजार 760 केस की पुष्टि हुई है, जिसमें 81 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है. मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 10 हजार 54 है, जिसमें 168 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, राजस्थान में अब तक 5 हजार 507 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 138 लोगों की मौत हो चुकी। मध्य प्रदेश में अब तक 5 हजार 236 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 252 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब यहां मरीजों की संख्या 4605 हो गई है, जिसमें 118 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

भारत में पीड़ितों के ठीक होने की दर अधिक

भारत में कोरोना पीड़ितों के ठीक होने की दर अमेरिका से 20 गुना बेहतर है। अमेरिका में जब संक्रमण के कुल मामले एक लाख थे तब सिर्फ दो फीसदी लोग बीमारी से उबर पाए थे, जबकि भारत में करीब 40 फीसदी लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। दुनिया के कई देशों के मुकाबले भारत में लोगों के स्वस्थ होने की दर काफी ज्यादा है।

नीति आयोग के सीईओ ( ceo) अमिताभ कांत ने भी ट्वीट कर बताया कि हमारी स्थिति काफी बेहतर है। उन्होंने लिखा कि देश में प्रति दस लाख लोगों पर सिर्फ दो लोगों की मौत हो रही है, जबकि अमेरिका में यह संख्या 275 और स्पेन में 591 है। भारत में मृत्युदर करीब तीन फीसदी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here