अमरनाथ यात्रा 2020 को कोरोनावायरस महामारी के चलते रद्द कर दिया गया था
जय बाबा बर्फानी,भूखे को भोजन,प्यासे को पानी और अमरनाथ की वादी में-भोलेनाथ की शादी है जैसे महादेव के नारे इस बार गुंजायमान होंगे। क्योंकि अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तारीख की घोषणा कर दी है। यह इस वर्ष 28 जून से 22 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा चलेगी। यह निर्णय बोर्ड द्वारा आयोजित एक बैठक में लिया गया।
2020 में भक्त रहे थे बाबा के दर्शन से वंचित
अमरनाथ यात्रा 2020 को कोरोनावायरस महामारी के चलते रद्द कर दिया गया था। हालांकि पिछले साल अधिकारियों ने कहा था कि यात्रा 21 जुलाई से शुरू होगी और 3 अगस्त तक जारी रहेगी लेकिन बाद में निर्णय वापस ले लिया गया था।
कोरोना कमबैक के खतरों के मद्देनजर बरती जाएगी सावधानी
इस बार भी देश भर के कई राज्यों में मामलों में अचानक वृद्धि के बावजूद, बोर्ड ने कोरोना महामारी संबंधी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए, इस आयोजन को करने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने कहा कि वह भक्तों की भावनाओं से अवगत है और उनका सम्मान करता है और धार्मिक भावनाओं को जीवित रखने के लिए, यह सुबह और शाम की आरती का लाइव टेलीकास्ट/वर्चुअल दर्शन जारी रखेगा।